Facebook Language : फेसबुक सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में लोगो द्वारा अपने सगे संबंधियों और दोस्तो से बातचीत करने और कई एक्टिविटीज शेयर करने के लिए किया जाता है. उसका कारण यह है कि फेसबुक अपने यूजर्स को बहुत सी सुविधाएं प्रोवाइड कराता है. यूजर्स प्रोइवसी को लेकर भी कंपनी कई फीचर्स देती है और साथ ही फेसबुक अलग अलग कई भाषाओं (Languages) को सपोर्ट करता है. बता दें कि फेसबुक का इस्तेमाल इंग्लिश से अलग अन्य कई रीजनल भाषाओं (Regional Languages) में किया जा सकता है. आजकल फेसबुक का यूज युवा से लेकर सभी उम्र के लोग कर रहे हैं.


फेसबुक कई भाषाओं को करता है सपोर्ट 


कई लोग इंग्लिश भाषा का इस्तेमाल ठीक से नहीं कर पाते हैं जिस वजह से लोगो को फेसबुक यूज करने में कई परेशानियां आती थी. इस समस्या का समाधान हेतु फेसबुक अपने यूजर्स के लिए मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट (Multi Language Support) लेकर आया है. इससे लोग जिस भी लैंग्वेज में कंफर्टेबल होते हैं या जिस भी लैंग्वेज को पसंद करते हैं, उसका यूज कर सकते हैं. बता दें, फेसबुक की भाषा को चेंज करना काफी आसान है. आइए जानते हैं कि आप फेसबुक की भाषा को किस तरह बदल सकते हैं.


मोबाइल ऐप पर फेसबुक की भाषा बदलने के स्टेप्स


सबसे पहले अपने फेसबुक ऐप ओपन करके राइट साइड में सबसे ऊपर दिख रही तीन लाइन्स पर क्लिक करें. अब आपको स्क्रॉल डाउन (Scroll Down) करके नीचे नीचे आना है, जहां आपको सेटिंग एंड प्राइवेसी (Setting & Privacy) का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें. यहां आपको Language ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें. यहां आप हिंदी या अपनी पसंदीदा भाषा को सेलेक्ट कर सकते है. सेलेक्ट करते ही फेसबुक की भाषा बदल जाएगी.


वेब ब्राउजर पर फेसबुक की भाषा बदलने के स्टेप्स


इसके लिए आपको वेब ब्राइजर (Web Browser) पर फेसबुक ओपन करना है और राइट साइड में दिख रहे प्रोफाइल पिक्चर आइकन (Profile Picture Icon) पर क्लिक करना है. अब सेटिंग एंड प्राइवेसी (Setting and Privacy) पर क्लिक करना है, जहां आपको Language का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें. यहां Facebook Language में दिए गए एडिट (Edit) ऑप्शन पर क्लिक करना है. ऐसा करने के बाद अब भाषा सिलेक्ट करके Save Changes पर क्लिक करके अपनी भाषा बदल सकते हैं.


इसे भी पढ़ें


Dark Mode क्या होता है? Android मोबाइल में इसका कैसे करें इस्तेमाल, जानें आसान तरीका


वॉट्सएप पर ही मिल जाएगी ट्रेन के आने-जाने और PNR स्टेटस की पूरी जानकारी, पढ़ें पूरी डिटेल