5G Service on Smartphones: 5जी सर्विस यूज करने में आ रही है दिक्कत तो फटाफट करें ये काम, फिर आपके मोबाइल में इंटरनेट भरेगा उड़ान
अगर आपके फोन में भी नही चल रहा है 5G नेटवर्क तो अपनायें ये तरीका होगा समाधान.
5G Internet: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले महीने ही देश के चार शहरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता ओर वाराणसी) में 5G सर्विस की शुरुआत की थी, लेकिन कुछ यूजर्स इस सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. इन जरूरी बातों का ध्यान रखकर यूजर्स इस सेवा का लाभ ले सकते हैं.
5G सपोर्ट स्मार्टफोन
कंपनी के मुताबिक, 5G नेटवर्क की सेवा लेने के लिए यूजर्स को अलग से एक और 5G सिम खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मौजूदा 4G सिम ही 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट कर सकेगी. लेकिन इसके लिए 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन मोबाइल होना जरूरी है. हालांकि कुछ स्मार्टफोन में 5G मॉडम होने के बावजूद भी 5G सुविधा अनलॉक होती है. जिसके लिए अब स्मार्टफोन कंपनियां OTA (ओवर द टाइम) अपडेट जारी करने में लगी है. ताकि यूजर्स 5G स्मार्टफोन की सेवा का प्रयोग कर सकें.
कम से कम 239 रुपये का जियो प्लान लेना जरूरी
रिलायंस जियो 5G नेटवर्क की सर्विस अपने यूजर्स को फिलहाल 4G प्लान की कीमत में ही प्रदान कर रही है. लेकिन इसके लिए जियो के यूजर्स को कम से कम 239 या इससे अधिक कीमत वाला प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान लेना पड़ेगा. तभी जियो के 5G वेलकम ऑफर का लाभ लिया जा सकता है. जियो की तरफ से यूजर्स के लिए वेलकम ऑफर के तहत एक्टिव बेस प्लान की वैधता के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा दिया जायेगा.
मोबाइल को 5G नेटवर्क मोड करें ऑन
फोन को 5G मोड पर करने के लिए आपको फोन की सेटिंग ऐप पर जाकर, आप Wi-Fi & Network ऑप्शन पर क्लिक कर एंटर करें, इसके बाद SIM & Network का विकल्प मिलेगा. इसपर क्लिक करते ही आपको सभी टेक्नोलॉजी की एक लिस्ट मिलती है, इसमें नीचे की तरफ Preferred Network Type का विकल्प भी मिलता है. यहां पर आपके मोबाइल में उपलब्ध सर्विस के विकल्प, जैसे 2G, 3G, 4G और 5G (अगर है तो ) मिल जाते हैं. यहीं से आप अपनी 5G सर्विस को चुन सकते हैं.
क्या है 5G ?
5G को पांचवीं पीढ़ी का नेटवर्क कहा जाता हैं. इसकी शुरुआत एक के बाद एक, G, 2G, 3G 4G और 5G नेटवर्क के रूप में आगे बढ़ रही है. अब ये मानक विश्व का नया वायरलेस मानक है. ये नेटवर्क तीन बैंड (हाई, मीडियम और लो फ्रिक्वेंसी बैंड) पर काम करता है. ये नेटवर्क N सीरीज से शुरू होने वाले बैंड्स जैसे- N28, N5, N3, N77 और N258 बैंड्स पर ही सपोर्ट करता है.