Google Bard AI अब भारत में उपलब्ध, इस तरह आप फ्री में कर सकते हैं इस्तेमाल
How to Use Google BARD AI : गूगल बार्ड अब भारत सहित 180 से अधिक देशों में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है. खबर में जानिए आप इस चैटबॉट का इस्तेमाल फ्री में कैसे कर सकते हैं?
Google Bard AI : Google ने 10 मई को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट Google I/O की मेजबानी की. इवेंट के दौरान टेक दिग्गज ने अपने अत्याधुनिक लैंग्वेज मॉडल PaLM 2 पर संचालित 25 नए गूगल प्रोडक्ट और फीचर्स की घोषणा की. इसके अलावा, गूगल की टीम ने अपने AI चैटबॉट बार्ड के भविष्य पर भी प्रकाश डाला. बार्ड को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. इसे ChatGPT के कंपीटीटर के तौर पर देखा जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि समय के साथ, बार्ड को कुछ प्रमुख अपग्रेड भी मिलेंगे. Bard इमेज का इस्तेमाल कर पाएंगे, जो कि ChatGPT नहीं कर पाता है.
Google Bard भारत में अवेलेबल
गूगल का एआई चैटबॉट अब सभी के लिए खुला है और भारत में भी आप गूगल बार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.बार्ड अब भारत सहित 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध है. हालांकि, अगर आप Bard का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि यह AI चैटबोट अभी अपने एक्सपेरिमेंटल फेस में है. गूगल ने भी मैसेज शो किया हुआ है, "बार्ड गलत या ऑफेंसिव जानकारी शो कर सकता है जो Google के विचारों को रिप्रेजेंट नहीं करता है."
जापानी और कोरियाई में उपलब्ध होगा बार्ड
Google ने यह भी घोषणा की है कि बार्ड जापानी और कोरियाई में उपलब्ध होगा. इसके साथ ही, कंपनी अपने चैटबॉट में जल्द ही 40 और भाषाओं के लिए सपोर्ट जोड़ने की तैयारी कर रही है. बार्ड अब Google के लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM), PaLM 2 पर संचालित है. PaLM2 लैंग्वेज मॉडल पर स्विच करने से बार्ड में कोडिंग क्षमताओं, एडवांस मैथ्स और रीजनिंग स्किल्स आदि का विकास हुआ है.
भारत में फ्री में बार्ड का इस्तेमाल कैसे करें?
- बार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://bard.google.com पर जाएं
- पेज के निचले दाएं कोने में 'Try Me' विकल्प पर क्लिक करें
- पेज के निचले भाग में 'I Agree' पर क्लिक करके Google बार्ड की प्राइवेसी पॉलिसी को एग्री करें.
- अब आप Google बार्ड का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं
यह भी पढ़ें - Pixel 7a लॉन्च होने के बाद काफी सस्ता हो गया Pixel 6a, लेकिन क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?