Apple iPhone Feature: ऐसे लोग हैं जो अपने काम पर फोकस करने या बेहतर नींद या आराम करने में मदद करने के लिए लगातार बैकग्राउंड म्यूजिक पसंद करते हैं. ऐसे कई ऐप और सर्विस उपलब्ध हैं जो इस काम की पेशकश करते हैं.
हालांकि, यदि आपके पास एक iPhone है, तो आपको इसके लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि डिवाइस में बिल्ट-इन बैकग्राउंड साउंड फीचर आता है. यह यूजर्स को लगातार कुछ प्रीसेट बैकग्राउंड साउंड चलाने, वॉल्यूम एडजस्ट करने और बहुत कुछ करने की सुविधा देता है.
How to Enable This Feature?
- सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं.
- इसके बाद एक्सेसेबिलिटी ऑप्शन पर जाएं.
- अब ऑडियो/विजुअल पर टैप करें और बैकग्राउंड साउंड ऑप्शन पर जाएं.
- अब इस फीचर को ऑन कर दें और वॉल्यूम एडजस्ट करें.
- अब यहां मौजूद 6 अलग अलग साउंड्स में से साउंड सिलेक्ट करें.
यहां आपको यह चुनने का ऑप्शन भी मिलेगा कि फोन लॉक होने पर बैकग्राउंड साउंड को चालू रखना है या अन्य मीडिया जो चल रहा है वही चलने देना है. हालांकि इस फीचर को इनेबल करने के लिए एक्सेसिबिलिटी सेटिंग में जाना थोड़ा बोझिल है. हालांकि, यह किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने या उसी के लिए मेंबरशिप कीमत का भुगतान करने से कहीं बेहतर ऑप्शन है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone की हिस्ट्री में पहली बार Apple अपने स्मार्टफोन में एक दक्षिण कोरियाई फ्रंट कैमरा इंस्टॉल करेगा। कैमरा फोटो क्वालिटी में खास अपग्रेड लाएगा, लेकिन लागत में बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Google Chromebook: इन यूजर्स के लिए मजेदार फीचर्स लेकर आ रहा है गूगल, जानिए आपको मिलेंगे कि नहीं
यह भी पढ़ें: Free JioFi Device: रिलायंस जियो इन प्लान को खरीदने पर दे रहा है फ्री JioFi डिवाइस, जानें पूरी डिटेल