एक फोन से दूसरे फोन में इस खास तरीके से भेजे फाइलें, कुछ ही सेकेंड में चली जाएगी बड़ी से बड़ी वीडियो
नियरबाय शेयर फीचर बिल्कुल नया नहीं है. 2020 में Google ने सबसे पहले Android के लिए नियरबाय शेयर फीचर को पेश करते हुए बताया था कि यह सुविधा विभिन्न कनेक्शन तकनीकों का इस्तेमाल करके काम करती है.
Android Nearby Share: बहुत सी बार ऐसा होता है कि हमें मोबाइलों के बीच फाइलें शेयर करनी पड़ती हैं. फाइल शेयर करते समय हर कोई यही चाहता है कि किसी आसान माध्यम से फाइल शेयर भी हो जाए और उसकी क्वालिटी भी वैसी ही बनी रहे. Apple में इसके लिए Airdrop की सुविधा दी जाती है, जिसके जरिए आप अपने आसपास के क्षेत्र में मौजूद iPhone, iPad, Mac या अन्य एपल के प्रोडक्ट में बिना क्वालिटी डाउन हुए अपनी फाइल को शेयर कर सकते हैं. इसी प्रकार से एंड्रॉइड डिवाइस में भी इसके लिए नियरबाय शेयर नामक एक सुविधा होती है. जिसकी मदद से आप अपने एंड्रॉइड डिवाइस से फोटो सहित फाइलों और फोल्डरों को बिना किसी झंझट के शेयर कर सकते हैं. आइए समझते हैं इसका पूरा प्रोसेस...
2020 से आता है मोबाइलों में यह फीचर
दिलचस्प बात यह है कि एंड्रॉयड फोन में नियरबाय शेयर फीचर बिल्कुल नया नहीं है. 2020 में Google ने सबसे पहले Android के लिए नियरबाय शेयर फीचर को पेश करते हुए बताया था कि यह सुविधा विभिन्न कनेक्शन तकनीकों का इस्तेमाल करके काम करती है, जैसे कि ब्लूटूथ, वाईफाई, यूडब्ल्यूबी, एनएफसी और वेबआरटीसी.
कैसे करें यूज?
अगर आपने अभी तक इस सुविधा को आजमाया नहीं है और आपको इसकी जरूरत है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने Android डिवाइसेज के बीच फाइल शेयर कर सकते हैं.
- इसे शुरू करने से पहले अपने फोन की ब्लूटूथ और लोकेशन चालू रखें.
- अपने Android स्मार्टफोन में सेटिंग खोलें.
- यहां गूगल पर टैप करें और फिर डिवाइसेस एंड शेयरिंग पर क्लिक करें.
- अब यहां आपको नियरबाय शेयर ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद यूज नियरबाय शेयर बटन को चालू करें.
- Android पर नियरबी शेयर के जरिए ऐप शेयर करना
- अपने Android स्मार्टफोन पर Files by Google Files Go ओपन करें.
- अब नीचे की तरफ दाईं ओर दिखाई दे रहे शेयर विकल्प पर टैप करें.
- इसके बाद 'भेजें' विकल्प टैप करें.
- अब आपको उन फाइलों या ऐप्स को चुनना है, जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं. ध्यान रहे आप एक बार में सिर्फ 500 फाइलों तक साझा कर सकते हैं.
- अब सबसे नीचे दिखाई दे रहे भेजें बटन पर टैप करें.
- अब एक नियरबी शेयर हाफ शीट पॉप अप होगी. इसपर आपको अपने पास के एंड्रॉइड डिवाइस शो होंगे.
- अब उस डिवाइस का चयन करें जिसके साथ आप फाइल शेयर करना चाहते हैं.
- फाइल्स स्थानांतरित होने के बाद आपको "साझा करें" टैब पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
लोग 5G के लिए हैं उतावले लेकिन आपको 5G Service पर नहीं करना चाहिए स्विच, जानें क्यों