आईफोन और एंड्रॉइड पर एक ही WhatsApp अकाउंट का इस्तेमाल कैसे करें?
WhatsApp : वॉट्सएप ने अपने नए मल्टी-डिवाइस शेयरिंग अपडेट को दुनियाभर में जारी करने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब आप अपने वॉट्सएप अकाउंट को आईफोन और एंड्रायड दोनों में साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp New Update: वॉट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है. यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वॉट्सएप समय-समय पर जरूरी अपडेट जारी करता रहता है. अब इसी क्रम में आए नई अपडेट के बाद यूजर्स अपने वॉट्सएप अकाउंट को एक से अधिक डिवाइसेज पर एक साथ यूज कर पाएंगे. इतना ही नहीं, अब आप अपना वॉट्सएप अकाउंट एंड्रायड और iOS, दोनों डिवाइस पर एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने वॉट्सएप को iOS और Android दोनो पर साथ कैसे यूज करना है, इसका तरीका नीचे बताया गया है.
सभी डिवाइसेज पर प्राइवेट रहेंगे मैसेज और कॉल्स
वॉट्सएप ने अपने नए मल्टी-डिवाइस शेयरिंग अपडेट को दुनियाभर में जारी करने का ऐलान कर दिया है. यूजर की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए मेटा के स्वामित्व वाले ऐप का कहना है कि इस अपडेट में, लिंक किए गए हर डिवाइस पर भी यूजर्स के प्राइवेट मैसेज, मीडिया और कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे.
प्राइमरी फोन एक्टिव नहीं तो हो जायेगा लॉग आउट
इसी के साथ आपका प्राइमरी फोन, यानी जिस फोन में आपका वॉट्सएप अकाउंट है, अगर एक निश्चित अवधि तक inactive रहता है, यानी अगर आप एक निर्धारित समय के भीतर अपने प्राइमरी फोन में वॉट्सएप को एक बार भी ओपन नहीं करते हैं तो वॉट्सएप खुद ही बाकी डिवाइसेज से आपका अकाउंट लॉग आउट कर देगा.
एंड्रॉयड और आईओएस पर एक साथ कर सकते हैं इस्तेमाल
अब आप अपने वॉट्सएप अकाउंट को वेब ब्राउजर, टैबलेट और डेस्कटॉप सहित 4 डिवाइसेज से लिंक कर सकते हैं. अगर आपके पास दो एंड्रॉइड फोन या आईफोन हैं, या फिर एक एंड्रॉयड और दूसरा आईफोन है, तो आप एक ही समय में दोनों पर अपने एक ही वॉट्सएप अकाउंट का इस्तेम कर सकते हैं. आइए जानते हैं अकाउंट को कैसे लिंक किया जाता है-
स्टेप 1- अपने फोन में वॉट्सएप खोलें और मेन पेज पर आ जाएं.
स्टेप 2- यहां से आपको पहले की ही तरह Linked Devices पर क्लिक करना है.
स्टेप 3- फीचर को इनेबल करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
अन्य तरीका
आप क्यूआर कोड स्कैनिंग के जरिए भी डिवाइसेज को आपस में लिंक कर सकते हैं. क्यूआर कोड स्कैनिंग के स्टेप यहां दिए गए हैं-
स्टेप 1- अपने फोन में वॉट्सऐप ओपन करें.
स्टेप 2- More Options> Linked Devices पर टैप करें.
स्टेप 3- Link A Device पर टैप करें.
स्टेप 4- अपने प्राइमरी फोन को अनलॉक करें.
स्टेप 5- अपने प्राइमरी फोन से उस डिवाइस की स्क्रीन पर आ रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें, जिसे आप लिंक करना चाहते हैं.
नोट: यदि आपके डिवाइस में बायोमेट्रिक लॉक जैसे फिंगरप्रिंट लगा हुआ है, तो स्क्रीन पर आ रहे निर्देशों का पालन करें. अगर आपके पास बायोमेट्रिक के अलावा आप अपने फोन लॉक के पिन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - क्या हुआ जब OnePlus का फोन बन गया था X-ray मशीन? प्लास्टिक और कपड़ों के दिख रहा था आर-पार