iphone Whatsapp Tips: पिछले कुछ सालों में लॉन्च होने वाला लगभग हर नया स्मार्टफोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है. यह सुविधा आपको एक ही डिवाइस पर दो अलग-अलग नंबरों का उपयोग करने की अनुमति देती है. दुर्भाग्य से, विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक, व्हाट्सऐप, आपको एक ही डिवाइस पर दो अलग-अलग अकाउंट का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता है. एक ही स्मार्टफोन पर कई व्हाट्सऐप अकाउंट का उपयोग करने के लिए, अधिकांश एंड्रॉयड यूजर्स ऐप क्लोनिंग फीचर का उपयोग करके 'डुअल व्हाट्सऐप' का ऑप्शन चुनते हैं. कुछ यूजर्स दो व्हाट्सऐप अकाउंट का उपयोग करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप भी इंस्टॉल करते हैं. लेकिन आईफोन यूजर्स के लिए ऐसा कोई फीचर उपलब्ध नहीं है.


WhatsApp के सिबलिंग ऐप, WhatsApp Business की बदौलत, आप एक ही iPhone पर दो अलग-अलग WhatsApp अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं. व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप रेगुलर वर्जन की तरह है लेकिन इसमें कुछ और फीचर्स हैं जो इसे बिजनेस मालिकों के लिए उपयुक्त बनाती हैं. व्हाट्सऐप वर्तमान में आपको प्लेटफॉर्म के इन दो वर्जन को एक ही डिवाइस पर दो अलग-अलग नंबरों के साथ उपयोग करने की अनुमति देता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि एक आईफोन पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट कैसे इस्तेमाल करते हैं, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Motorola New SmartPhone: मार्केट में जल्द दस्तक देगा Motorola का 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन


How To Use Two Whatsapp



  • सबसे पहले अपने Apple iPhone में App Store ओपन करें.

  • अब WhatsApp Business सर्च करें.

  • अब Get आइकन पर टैप करें, इसके बाद ऐप को इंस्टॉल कर लें.

  • ऐप इंस्टॉल होने के बाद Agree & Continue बटन पर टैप करें.

  • अब नई विंडो में आपके सामने 2 ऑप्शन आएंगे. दूसरे ऑप्शन को प्रेस करें. पहले विकल्प से आप अपने मौजूदा व्हाट्सऐप अकाउंट को बिजनेस अकाउंट के रूप में

  • इस्तेमाल कर सकते हैं. दूसरा विकल्प आपको एक अलग नंबर के साथ नए व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट सेट करने की अनुमति देगा.


ये भी पढ़ें: Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल? ऐसे होगी झटपट खाली, चलने लगेगा मलाई की तरह



  • अब वह दूसरा नंबर दर्ज करें जिसपर आप व्हाट्सऐप चलाना चाहते हैं.

  • अब वेरिफिकेशन के लिए आपके पास एक OTP आएगा.

  • अब ओटीपी डालने के बाद अपना नाम डालें. इसके बाद ‘not a business’ सिलेक्ट करें और Done पर टैप करें. अब आप एक ही iphone में 2 अलग अलग नंबर से व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर पाएंगे.


ये भी पढ़ें: E-Sim Trick: जानिए क्या होता है ई-सिम? एक साथ फोन में कैसे चलाएं 5 फोन नंबर