Tecno Megabook T1 Launch: स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno) ने अपने नए लैपटॉप Tecno Megabook T1 को लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप को 15.6 इंच की डिस्प्ले और 17.5 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च किया गया है. लैपटॉप में विंडोज 11 की सुविधा है. इसके साथ ही Intel Core i5 और Intel Core i7 प्रोसेसर का ऑप्शन दिया गया है. Tecno Megabook T1 लैपटॉप में 16 जीबी तक की रैम + 1 टीबी तक की SSD स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. आइए Tecno Megabook T1 लैपटॉप के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Tecno Megabook T1 Specifications



  • Tecno Megabook T1 में विंडोज 11 दी गई है.

  • Tecno Megabook T1 में 15.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है.

  • डिस्प्ले में TUV Rheinland आई कंफर्ट सर्टिफिकेशन, एडेप्टिव डीसी डिमिंग और sRGB कलर गेमोट का 100 फीसदी कवरेज दिया गया है. 

  • लैपटॉप में 350 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. 

  • लैपटॉप में Intel Core i5 और Intel Core i7 प्रोसेसर का ऑप्शन मिलता है.

  • इस लैपटॉप में 16 जीबी तक की रैम + 1 टीबी तक की SSD स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है.

  • Tecno के इस लैपटॉप को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है.

  • Tecno Megabook T1 लैपटॉप में डुअल माइक्रोफोन के साथ एआई नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है.

  • लैपटॉप में वीडियो कॉल के लिए 2 मेगापिक्सल का वेबकैम मिलता है.

  • लैपटॉप में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. 

  • कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, TF कार्ड रीडर, दो USB टाइप-ए 3.0 पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक, दो USB टाइप-सी पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक  USB टाइप-ए 3.1 पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

  • बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 17.5 तक इस्तेमाल किया जा सकता है. 


Tecno Megabook T1 की कीमत 


Tecno Megabook T1 लैपटॉप को कैंपेन गोल्ड, मोनेट वॉयलेट, रोम मिंट और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. हालांकि कंपनी ने अब तक लैपटॉप की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. यह जानकारी स्पष्ट है कि इसे साल की तीसरी तिमाही में खरीदारी के लिए पेश कर दिया जाएगा.


Discount On Narzo 50A: 6000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन को 549 रुपये महीने में खरीदने का मौका


Oppo A57e भारत में हुआ लॉन्च, केवल 13999 की कीमत में मिलेगी 33W फास्ट चार्जिंग