जानिए कैसे फ्री में देख सकते हैं Gullak Season 4? ऐसे मिलेगा SonyLIV का सब्सक्रिप्शन
Gullak Season 4: सभी जानते हैं कि गुल्लक सीजन 4 को देखने के लिए सोनी लिव का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा, लेकिन सब यह नहीं जानते कि सिर्फ एक रिचार्ज प्लान से हम इस सीरीज को फ्री में देख सकते हैं.
Gullak Season 4 Free Subscription: अगर आपने गुल्लक वेब सीरीज के पिछले 3 सीजन देखें हैं तो आप बखूबी जानते होंगे कि इस शो की कितनी पॉपुलेरिटी है. इस वेब सीरीज को खूब पसंद किया गया है, जिसके बाद अब इसका चौथा सीजन दर्शकों का दिल जीत रहा है. गुल्लक 4 की स्ट्रीमिंग 7 जून से शुरू हो गई है. इस शानदार सीरीज को देखने के लिए आपको सोनी लिव का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
अगर हम आपसे कहें कि बिना एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए आप एक रिचार्ज प्लान में इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को हासिल कर सकते हैं तो कैसा रहेगा? जी हां! हम बिलकुल सच कह रहे हैं. यहां हम एयरटेल, जियो, वीआई के कुछ रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. इस एक रिचार्ज प्लान के साथ आपको ढेरो फायदे भी मिलते हैं.
जियो प्लान
पहला रिलायंस जियो का 909 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉल्स, 2 GB डेली डाटा, 100 SMS 84 दिनों की वैलेडिटी के साथ मिलते हैं. इसी प्लान के साथ ही आपको SonyLIV, ZEE5, JioTV, JioCinema और अन्य सब्सक्रिप्शन मिलने वाले हैं. जियो के इस प्लान के अलावा आप 1198, 3662 और 4498 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी खरीद सकते हैं.
Vi प्लान
अगला प्लान वीआई का 309 रुपये वाला प्लान है. इसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डाटा और रोज 100 SMS का फायदा मिलता है. इसके साथ ही इसमें Sony Liv Mobile का 30 दिनों का एक्सेस भी मिल जायेगा.
Airtal Plan
अब बात करते हैं एयरटेल प्लान्स की, जिसमें एयरटेल एक्सट्रीम के जरिए आप सोनीलिव का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं. एयरटेल के रिचार्ज प्लान में 148 रुपये, 359 रुपये, 399 रुपये, 499 रुपये, 699 रुपये, 839 रुपये और 999 रुपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान शामिल हैं. इनमें आपको सोनीलिव प्रीमियम, इरोस नाउ, होइचोई, लायंसगेट प्ले समेत 15 ओटीटी का एक्सेस मिलता है.
यह भी पढ़ें:-
अमेरिका में भारतीय युवक का बड़ा स्कैम, फोन और इंश्योरेंस कंपनी को लगाया 75 करोड़ रुपये का चूना