Google Meet पर अपनी पसंद की भाषा में कैसे देखें लाइव कैप्शन? जानें स्टेप बाय स्टेप
Google का कहना है कि Live Translated Captions फीचर दुनिया भर में मीटिंग या ट्रेनिंग मीटिंग करने के लिए काफी मददगार है. यह फीचर शिक्षकों को छात्रों से बेहतर तरीके से जुड़ने और बातचीत करने में भी मदद करता है.
Google Meet Live Caption Feature: गूगल मीट (Google Meet) यकीनन दुनिया के सबसे लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म में से एक है. पिछले कुछ सालो में, कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स को जोड़कर इसे और बेहतर बनाने का काम किया है. कंपनी ने इसमें बैकग्राउंड ब्लर से लेकर ब्रेकआउट रूम तक का फीचर जोड़ा है. जहां तक उपयोग में आसानी का प्रश्न है, Google Meet ने हर एक मुमकिन कोशिश कर बेहतर से बेहतर फीचर पेश किया है. इसी कड़ी में Google Meet लाइव ट्रांसलेटेड कैप्शन का एक फीचर अपने यूजर्स को देता है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी भाषा में लाइव ट्रांसलेट हो रहे कैप्शन को पढ़ सकते हैं. यह फीचर उन लोगो के बड़ा काम का है, जिनके लिए भाषा एक बाधा बन जाती है.
यह फीचर Google Meet में वास्तविक समय में एक भाषा से दूसरी भाषा में वाक्यों को ट्रांसलेट करता है. Google का कहना है, "Google मीट का लाइव ट्रांसलेटेड कैप्शन फीचर हमारे प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल को 'भाषा की बाधाओं को दूर करके अधिक समावेशी और सहयोगी' बनाने में मदद करता है. जब मीटिंग में शामिल होने वाले अपनी पसंदीदा भाषा में कॉन्टेंट को पाते हैं तो इससे जानकारी साझा करने, सीखने और सहयोग को बराबर करने में मदद मिलती है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि मीटिंग सभी के लिए प्रभावी है."
Google का कहना है कि यह फीचर दुनिया भर की टीमों के साथ मीटिंग या ट्रेनिंग मीटिंग करने के लिए काफी मददगार है. Google ने यह भी कहा था कि यह फीचर शिक्षकों को छात्रों से बेहतर तरीके से जुड़ने और बातचीत करने में मदद करता है. बता दें, यह फीचर अंग्रेजी मीटिंग्स का फ्रेंच, जर्मन, पुर्तगाली और स्पेनिश भाषा में अनुवाद कर सकता है.
Web पर Google मीट के Live Translated Captions Feature को कैसे चालू करें?
- वेब पर Google मीट ओपन करें.
- सेटिंग विकल्प पर जाकर फिर कैप्शन विकल्प पर टैप करें.
- अब ट्रांसलेट कैप्शन विकल्प पर टैप करें.
मोबाइल पर Google मीट के Live Translated Captions Feature को कैसे चालू करें?
- अपने स्मार्टफोन में गूगल मीट ओपन करें.
- सेटिंग विकल्प पर जाकर कैप्शन पर टैप करें.
- अब, लाइव कैप्शन विकल्प पर जाकर Translation Language विकल्प पर टैप करें.
VLC Media Player: भारत सरकार ने VLC मीडिया प्लेयर क्यों किया बैन? जानें वजह