Pran Pratishtha Live Streaming: 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में इतिहास रचा जाने वाला है, और इसके लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. दरअसल, इस दिन भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में बने उनके मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इस कार्यक्रम की अगुवाई खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.


22 जनवरी को उनके अलावा देश-दुनिया की कई बड़ी हस्तियां अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन देखने के लिए जाएंगे, लेकिन लाखों-करोड़ों राम भक्त ऐसे भी हैं, जो खुद अयोध्या जाकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनाना चाहते हैं, लेकिन सरकार और प्रसाशन की तरफ से उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है.


अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम का होने वाला है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे भगवान राम के लिए बने मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा देख सकते हैं.


घर बैठे कैसे देखें राम मंदिर का कार्यक्रम?


राम मंदिर ट्रस्ट ने अपील की है कि सभी भक्त ऑनलाइन माध्यम से राम मंदिर के इस भव्य आयोजन से जुड़ सकते हैं. इस कार्यक्रम के लिए करीब 8000 लोगों को निमंत्रम भेजे गए हैं, जिनमें नेता, अभिनेता, क्रिकेटर्स और कई अन्य खेलों के खिलाड़ी समेत कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल है.


आम लोगों के लिए 23 जनवरी से राम-मंदिर में जाना और भगवान के दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, इंटरनेट, सोशल मीडिया या ऑनलाइन माध्यम से सभी रामभक्त 22 जनवरी को भी पल-पल की अपडेट्स पा सकते हैं, और आयोजन का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग देख भी सकते हैं. इसके लिए आप कुछ चुनिंदा मोबाइल ऐप्स की मदद भी ले सकते हैं.


टीवी पर कैसे देखें राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम?


अगर आप टीवी पर इस कार्यक्रम को देखना चाहते हैं तो आप 22 जनवरी को सुबह से दूरदर्शन देख सकते हैं. दूरदर्शन के अलग-अलग भाषाओं वाले चैनल पर 22 जनवरी की सुबह से ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा. 


दूरदर्शन की टीम ने राम मंदिर के लिए होने वाले इस शानदार कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे देश और दुनिया तक पहुंचाने के लिए काफी खास व्यवस्था की है. इसके लिए दूरदर्शन ने पूरे अयोध्या में करीब 40 कैमरा सेटअप लगाने की तैयारी की है. इस कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से शुरू होगा और यह तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक चलेगा. दूरदर्शन पर इसके आप 4K HD में भी लाइव देख सकते हैं.


मोबाइल पर कैसे देखें राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम?



  • पहला तरीका: राम मंदिर से जुड़े दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी आपको प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने का विकल्प मिलेगा.

  • दूसरा तरीका: अपने फोन में जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करें. जियो सिनेमा ऐप में प्राण-प्रतिष्ठा नाम का एक डेडीकेटेड सेक्शन बनाया गया है, जिसमें इस भव्य कार्यक्रम की पूरी पिक्चर दिखाई जाएगी.

  • तीसरा तरीका: आप एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर रामजन्मभूमि ट्रस्ट नाम के एक अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं. इस अकाउंट पर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की रियल-टाइम अपडेट दी जाएगी.

  • चौथा तरीका: डीडी न्यूज़ की ओर से भी इस कार्यक्रम की फुटेज और फोटोज़ को शेयर किया जाएगा.

  • पांचवा तरीका: इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी राम मंदिर ट्रस्ट के आधिकारिक अकाउंट बनाए गए हैं. आप उनपर जाकर लाइव अपडेट्स प्राप्त कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: 'जय श्री राम' को अपना कॉलर ट्यून कैसे बनाएं? जानें Jio, Airtel और Vi का पूरा प्रोसेस