Microsoft Surface Event: माइक्रोसॉफ्ट हार्डवेयर-फोकस सरफेस इवेंट का आयोजन आज शाम (12 अक्टूबर 2022) होने जा रहा है. इस इवेंट में क्या - क्या पेश किया जाएगा, इस बात को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस इवेंट में नया फोल्डिंग डिवाइस और सरफेस लैपटॉप्स लॉन्च किए जा सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस इवेंट में नया Microsoft Surface Pro 9 notebook और Microsoft Surface Duo 2 lite लॉन्च हो सकता है. इसी के साथ, प्रीमियम Microsoft Surface Laptop Studio और किफायती Go laptop को भी अपग्रेड किया जा सकता है. आइए माइक्रोसॉफ्ट हार्डवेयर-फोकस सरफेस इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल जानते हैं.
Microsoft Surface 2022 इवेंट ऐसे देखें
आज (12 अक्टूबर 2022) को Microsoft Surface 2022 लॉन्च इवेंट 10 AM ET (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे) शुरू किया जाएगा. इस इवेंट को आप Newsroom साइट और Microsoft के ऑफिशियल YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, कंपनी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इवेंट से जुड़े सभी अपडेट पोस्ट करेगी.
इवेंट से जुड़ी खास डिटेल्स
Microsoft Surface Event 2022 में नए Surface Notebooks पेश किए जा सकते हैं. लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 9 (Microsoft Surface Pro 9) से जुड़ी जानकारी भी मिली है. यह लैपटॉप-कम-टैबलेट Surface Pro 8 का सक्सेसर होगा, जो कि 11th-generation Intel Core प्रोसेसर से लैस हो सकता है.
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 9 में 13.5 इंच PixelSense डिस्प्ले दी जा सकती है. इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2,880×1,920 पिक्सल हो सकता है. इसके अलावा, यह 12th Gen Intel Core प्रोसेसर से लैस हो सकता है. इसका एक Snapdragon 8cx Gen3 चिपसेट वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है. यह वेरिएंट 5G सपोर्ट के साथ आएगा. इसकी कीमत 1,03,000 रुपये के आसपास हो सकती है. Surface Duo 2 Lite से जुड़ी लीक की बात करें, तो यह कंपनी का फोल्डेबल डिवाइस है. इसमें वर्गाकार डिस्प्ले दी जा सकती है. साथ ही यह Google के Android OS पर काम कर सकता है.
यह भी पढ़ें -
सभी IPhone मॉडल पर इस दिन मिलेगा 5G सपोर्ट, रिपोर्ट ने किया खुलासा, पढ़ें पूरी खबर