Free Fire Max अभी गेमिंग वर्ल्ड में एक बहुत ही पॉपुलर गेम है. इस गेम को आज के वक़्त में करोड़ों प्लेयर्स हर रोज खेलते हैं. इस गेम में अलग अलग काफी टाइप के करैक्टर, वेपन्स, ग्रेनेड्स और ग्लू वाल्स देखने को मिलते हैं, जिनको यूज करके प्लेयर इस गेम में जीत हासिल करता है. इस गेम में जीत दर्ज करना आसान नहीं है. ज्यादातर प्लेयर्स को शुरुआत में होने वाली क्लोज रेंज फाइट को जीतने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से आप क्लोज रेंज फाइट्स बहुत आसानी से जीत सकते हैं.
ये टिप्स आएंगे काम
1. फ्री फायर मैक्स के ज्यादतर प्लेयर्स को देखा गया है कि जब भी वो क्लोज रेंज में फाइट कर रहे होते हैं तो, वह एक जगह खड़े होकर या रुक कर ही फाइट करते है. अगर आपको जीतना है तो ये गलती न करें. इससे आपकी बहुत आसानी से नॉक आउट की संभवना बढ़ जाती है. हमे क्लोज फाइट के बीच कभी भी एक जगह पे नहीं रहना चाहिए. अगर आप चलते रहेंगे या फिर पोजीशन बदलते रहेंगे तो आप सामने वाले प्लेयर पर आसानी से अटैक आकर पाएंगे और उसे नॉक आउट कर पाएंगे.
2. कौनसे weapon का इस्तेमाल करना है इसका भी ख़ास ध्यान रखें, Close Range फाइट को जीतने के वेपन के बिना तो फाइट की ही नहीं जा सकती. इसलिए जब भी गेम खेलें तो अपने हिसाब से फ़ास्ट वेपन का चुनाव करें, जिससे विरोधी को नॉक आउट करने में आपको काफी आसानी होगी.
3. अगर गेम में आपकी हेल्थ कम पर है तो विरोधी पर अटैक ना करें, आमतौर पर देखा जाता है की जो भी बिगिनर गेम खेलता है वह कम हेल्थ बचने पर भी अपने दुश्मन पर हमला कर देता है. जिसकी वजह से वह बहुत आसानी से आउट हो जाते है. क्लोज फाइट में अटैक तभी करना चाहिए, जब आपकी हेल्थ फुल हो इससे आप गेम तो लम्बा टिक ही पाएंगे और साथ ही दुश्मनं को मार गिराने में भी आसानी होगी.
4. करैक्टर और ग्लू वाल का भी खासा ध्यान रखे, Free Fire Max में क्लोज रेंज फाइट में करैक्टर और ग्लू वाल का अच्छी तरह इस्तेमाल करना ना भूले. आपको गेम में अलग अलग पावर वाले करैक्टर मिल जाएंगे. जिनका चुनाव आप अपने स्किल के हिसाब से कर सकते है. इसके साथ Gloo Wall को इस्तेमाल कर अपने दुश्मन के हमले से बचा जा सकता है.