इंस्टैंड मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर है. ये ऐप इसलिए भी लोकप्रिय है क्योंकि ये अपने यूजर्स की हर सुविधा का ख्याल रखता है. अक्सर लोग आपकी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलता. प्राइवेसी के लिहाज से ये सही नहीं है. ऐसे में हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने प्रोफाइल पिक्चर को रिमूव कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे प्रोफाइल पिक्चर को हटाया जा सकता है.


हाइड कर सकते हैं प्रोफाइल पिक्चर
फैमिली और फ्रैंड्स के अलावा आपकी प्रोफाइल वे लोग भी देख सकते हैं जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं हैं. वहीं अगर आप चाहते हैं कि आप कुछ ही लोग आपकी प्रोफाइल पिक्चर देखें तो ये भी संभव है. आप सिर्फ उन्हें ही अपनी फोटो दिखा सकते हैं, जिन्हें आप शो करना चाहते हैं. आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा.


WhatsApp पर ऐसे हाइड करें प्रोफाइल पिक्चर


प्रोफाइल पिक्चर हाइड करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें.
इसके बाद ऐप की Settings में जाएं.
अब Account में जाकर Privacy पर टैप कर दें.
इतना करने के बाद प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.
WhatsApp पर डिफॉल्ट सेटिंग में आपकी प्रोफाइल फोटो पर Everyone मतलब सभी को देखने की परमिशन होती है.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर उन्हीं लोगों को शो हो जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं तो Settings में जाकर Everyone की जगह My Contact पर टैप कर दें.
वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर कोई भी न देखे तो आपको इसमें 'No One' के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
इतना करते ही आपकी प्रोफाइल पिक्चर कोई भी नहीं देख सकेगा. 


ये भी पढ़ें


Tips: WhatsApp चैट में अपने फेवरेट फोटो को ऐसे बनाएं वॉलपेपर, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


WhatsApp पर किसी खास चैट को Gmail में ऐसे करें सेव, जानें ये काम की टिप्स एंड ट्रिक्स