इंस्टाग्राम रील्स और टिकटॉक अब नए ट्रेंड के बाद वीडियो से भर रहे हैं जहां यूजर्स इंस्टाग्राम पर अपने सबसे पुरानी कमेंट शेयर कर रहे हैं, हालांकि प्लेटफ़ॉर्म पर आपके द्वारा लिखे गए सबसे पुराने कमेंट को सर्च करना मुश्किल लग सकता है, लेकिन वास्तव में यह काफी आसान है. इंस्टाग्राम ने हाल ही में नए फीचर पेश किए हैं, जिसका उद्देश्य यूजर्स को पोस्ट, कमेंट और अन्य प्लेटफॉर्म एक्टिविटी को आसानी से डिलीट करने में मदद करना है.


आप इन फीचर्स को 'योर एक्टिविटी' नाम के एक नए सेक्शन के तहत एक्सेस कर सकते हैं. इंस्टाग्राम यूजर्स अब मॉनिटर कर सकते हैं और अब पोस्ट, स्टोरीज, IGTV और रील्स जैसे कंटेंट को बल्क डिलीट या आर्काइव कर सकते हैं. वे ऐसा ही अपने कमेंट्स, लाइक्स, स्टोरी स्टिकर रिएक्शन आदि के साथ भी कर सकते हैं, जो मंच पर एक ही स्थान पर किए गए हैं. यदि आप जानना चाहते हैं कि Instagram पर आपका पहला कमेंट क्या था, तो आप इन स्टेप का पालन कर सकते हैं.


ये है पूरा प्रोसेस



  • सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें.

  • अब बॉटम में राइट कॉर्नर पर आ रहे अपने फोटो पर क्लिक करें और प्रोफाइल में जाएं.

  • अब स्क्रीन के टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे 3 डॉट पर टैप  करें. 

  • अब मेन्यू में योर एक्टिविटी पर टैप करें.

  • इसके बाद Interactions पर टैप करें.

  • अब Comments पर टैप करें.

  • अब Sort & Filter पर टैप करें.

  • अब Oldest to Newest पर टैप करें.

  • अब Apply पर टैप करें.


यह भी पढ़ें: तो क्या जूम की जगह भी ले लेगा व्हाट्सऐप? कंपनी के नए अपडेट में है ये फीचर


यह भी पढ़ें: ये हैं सस्ते वाले 6 स्मार्टफोन जिनमें है 8 जीबी तक की रैम, जानिए आपके हिसाब से कौन सा रहेगा ठीक