HP ने एक साथ लॉन्च किए 4 लैपटॉप; कैमरा शटर, Wi-Fi 6 और 13 जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर से हैं लैस
HP Laptops: एचपी ने आज एक साथ चार लैपटॉप भारत में लॉन्च कर दिए हैं जिनकी कीमत 40000 से लेकर 80000 रुपये तक जाती है. जानिए इनके स्पेक्स
HP Pavilion Laptops: एचपी ने भारत में आज 4 नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिसमें HP 14, HP 15, HP Pavilion Plus 14 और HP Pavilion X360 शामिल है. ये सभी लैपटॉप कंपनी ने Gen-Zs और हाइब्रिड वर्कर्स के लिए लॉन्च किए हैं. कंपनी के HP Pavilion Plus लैपटॉप में आपको 13th Gen Intel Core का प्रोसेसर देखने को मिलेगा. इन लैपटॉप्स को लॉन्च करते हुए एचपी ने कहा कि ये नए लैपटॉप यंग जनरेशन के लिए लॉन्च किए गए हैं जो बजट रेंज के अंदर बड़ी स्क्रीन चाहते हैं. जानिए इनकी कीमत और स्पेक्स.
एचपी के सीनियर डायरेक्टर विक्रम बेदी ने लॉन्च इवेंट में कहा कि छोटे गांव और कस्बों में लैपटॉप की ज्यादा डिमांड है. कंपनी इन लोगों तक अपना प्रोडक्ट पहुंचाना चाहती है ताकि लोग सशक्त और समृद्धि बन पाएं. भारत में एचपी के लैपटॉप उसके पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पसंद किए जाते हैं.
HP 14 and 15
एचपी 14 और 15 लैपटॉप देखने में एक जैसे हैं लेकिन इनमें सबसे बड़ा अंतर डिस्प्ले साइज का है. hp15 में आपको 15.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है और यह 13th-जेनरेशन इंटेल कोर i5 CPU के साथ आता है जिसका वजन 1.6 किलोग्राम है. जबकि एचपी 14 में आपको 14 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 13th-जेनरेशन इंटेल कोर i3 CPU के साथ आता है और इसका वेट 1.4 किलोग्राम है. दोनों में एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी रेजोल्यूशन और एंटी ग्लेयर कोटिंग के साथ आते हैं.
इन दोनों ही लैपटॉप में आपको कैमरा शटर की सुविधा मिलती है जिससे प्राइवेसी और बेहतर हो जाती है. साथ ही Wi-Fi 6 भी ये सपोर्ट करते हैं. दोनों ही लैपटॉप में फुल एचडी वेबकेम परफॉर्मेंस मिलता है जिसमें नॉइस रिडक्शन और एआई नॉइस रिमूवल का इस्तेमाल किया गया है जिससे साउंड क्वालिटी और बेहतर हो जाती है. एचपी 14 इंच लैपटॉप की कीमत 39,999 रुपये है.
HP Pavilion Plus 14
HP Pavilion Plus 14 में आपको 16GB रैम और 512GB का एसएसडी सपोर्ट मिलता है. साथ ही 51Wh की बैटरी मिलती है. इस लैपटॉप में 5 मेगापिक्सल का वेबकैम नॉइस रिडक्शन के साथ मिलता है. लैपटॉप की कीमत 81,999 रुपये है.
HP Pavillion x360
एचपी पवेलियन x360 की बात करें तो इसमें आपको 13th-जेनरेशन इंटेल कोर i5 CPU मिलता है जो 16GB रैम और 1TB एसएसडी और 43Wh की लीथियम ऑयन बैटरी के साथ आता है. लैपटॉप में 5 मेगापिक्सल का कैमरा और डुएल स्पीकर मिलते हैं. प्राइवेसी के लिए इसमें भी कैमरा शटर दिया गया है. इस लैपटॉप को आप पील रोज गोल्ड कलर में खरीद सकते हैं. एचपी पवेलियन x360 की कीमत 57,999 रुपये हैं.
HP 15
HP लैपटॉप में आपको इंटेल I5 प्रोसेसर मिलता है जो 16GB रैम और 1TB एसएसडी सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 41Wh की बैटरी और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Watch Video: 32 साल पुराने एपल कंप्यूटर को लेकर स्टोर के लॉन्च इवेंट में पहुंचा शख्स, टिम कुक हुए सरप्राइज