नई दिल्ली: ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने अपना नया स्मार्टफोन Wildfire E2 को अभी तक आधिकारिक तौर पर अभी तक पेश नहीं किया है, लेकिन रूस में यह स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही ई-कॉमर्स साइट पर लिस्ट हो चुका है. इस फोन की बिक्री 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट से हो रही है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स नए HTC Wildfire E2 की कीमत RUB 8,760 करीब 8,900 रुपये है, यह कीमत इसके 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की है. यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में होगी. भारत में इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. नए HTC Wildfire E2 में 6.21 इंच का IPS HD+ डिस्प्ले लगा है जोकि जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर लगा है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इंटरनल स्टोरेज को 128 GB तक बढ़ाया जा सकेगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 16 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है. अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा. फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. नए HTC Wildfire E2 का मुकाबला Realme Narzo 10A और Vivo U10 से होगा Realme Narzo 10A Realme Narzo 10A की कीमत 8,999 रुपये है. इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दी गई है. ये फोन मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर पर बेस्ड है. फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 12MP + 2MP + 2MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 10 हजार रुपये की कीमत में यह एक अच्छा स्मार्टफोन है. [mb]1595585052[/mb] Vivo U10 Vivo का U10 बजट सेगमेंट में शानदार स्मार्टफोन है. इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है और इस वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया है. खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है. यह फोन इस समय काफी पॉपुलर है. [mb]1596743067[/mb] यह भी पढ़ें Oneplus 8 स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लीजिये 5 बड़ी बातें, Xiaomi से है मुकाबला