नई दिल्ली: Huawei ने भारत में Freebuds 3 ट्रू वायरलेस स्टीरिओ ईयरबड्स को लॉन्च किए हैं. Amazon पर रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफाई मी भी लाइव हो गया है, लेकिन इसकी बिक्री कब तक होगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. ग्राहकों को सुविधा देने के लिए Huawei CP61 वायरलेस चार्जर भी मिलेगा.


कीमत और स्पेसिफिकेशन


बात कीमत की करें तो Huawei Freebuds 3 की कीमत 12990 रुपये रखी है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें किरिन A1 चिप लगा है. इसमें न्वाइज कैंसिलेशन फीचर की सुविधा दी गई है. यह फ़ास्ट कनेक्ट होता है और बेहतर परफॉर्म करता है. कंपनी के मुताबिक इसमें स्टूडियो जैसा साउंड मिलेगा. इस डिवाइस की बैटरी लाइफ 4 घंटे की है. जबकि चार्जिंग केस के साथ इसकी बैटरी बैकअप 20 घंटे की बताई जा रही है.


कंपनी के मुताबिक Huawei Freebuds 3 दुनिया का पहला ऐसा डिवाइस है जो 150 मीटर की दूरी पर भी बेहतर काम करता है. इसमें ब्लूटूथ BT/BLE 5.1 का सपोर्ट मिलता है. इतना ही नहीं इसमें 94 फीसदी का न्वाइंज कैंसिलेशन का भी दावा किया जा रहा है. इसके अलावा इसमें बास साउंड मिलेगा. इतना ही इसमें क्लियर साउंड भी मिलेगा. इसमें 14एमएम डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है यह डिवाइस ग्लॉस ब्लैक और ब्लॉस ह्वाइट कलर वेरियंट में उपलब्ध हैं.


Huawei Freebuds 3 का सीधा मुकाबला Realme Buds Air से होगा, जिसकी कीमत 3999 रुपये रखी गई है. Realme के Buds Air को फुल चार्ज करने पर 17 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा मिलती है जोकि काफी बेहतर कहा जा सकता है. रियलमी के वायरलेस इयरबड्स का वजन सिर्फ 4.2 ग्राम है. बिल्ट क्वालिटी और फिनिशिंग के मामले में रियलमी एयरबड्स काफी प्रीमियम है. ये येलो, ब्लैक और व्हाइट समेत तीन कलर्स में उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़ें


Liquid Cooling सिस्टम के साथ Honor 9X Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत