Huawei Freebuds 5i को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. हुआवेई के ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा करते हैं. इयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर 7.5 घंटे तक इस्तेमाल करने का दावा किया गया है. FreeBuds 5i मल्टी-मोड फ्री स्विचिंग को सपोर्ट करता है, यानी ईयरबड्स एक ही समय में दो डिवाइस से कनेक्ट हो सकते हैं. इनमें डुअल हाइब्रिड नॉइज कैंसलेशन भी है और ये IPX 4 वाटर रेसिस्टेंट हैं. Huawei Freebuds 5i तीन कलर ऑप्शन में आता है और चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. हालांकि भारत में अभी इसके लॉन्च की कोई जानकारी नहीं है.
हुआवेई फ्रीबड्स 5आई की कीमत (Huawei Freebuds 5i Price)
Huawei Freebuds 5i की चीन में कीमत लगभग 5,800 रुपये है. ईयरबड्स तीन रंगों में उपलब्ध हैं जिनमें सिरेमिक व्हाइट, इंटरस्टेलर ब्लैक और आइलैंड ब्लू शामिल हैं.
हुआवेई फ्रीबड्स 5आई स्पेसिफिकेशन्स (Huawei Freebuds 5i Specifications)
Huawei Freebuds 5i सिलिकॉन ईयरबड्स के साथ एक हल्के डिजाइन में आता है. ईयरबड्स ने साउंड क्वालिटी के लिए Hi-Res सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है. फ्रीबड्स में डुअल हाइब्रिड नॉइज कैंसलेशन तकनीक है जो ईयरबड्स को नॉइज कैंसलेशन हासिल करने में मदद करती है. इनमें ईयर कैनाल एडेप्टिव नॉइज कैंसिलेशन भी है. इसमें पसंदीदा एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (एएनसी) मोड भी है.
ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं जहां आप किसी भी ईयरबड पर लंबे प्रेस के साथ नॉइज कैंसिलेशन और ट्रांसपेरेंट मोड को स्विच ऑफ/ऑन कर सकते हैं. वॉल्यूम को ईयरबड्स के स्टेम पर ऊपर या नीचे स्लाइड कर कंट्रोल किया जा सकता है. ईयरबड को दो बार टैप करने से सॉन्ग चलेगा/रोकेगा और कॉल पिक करेगा या काट देगा.
स्मार्ट लाइफ ऐप का ऑडियो कनेक्शन सेंटर यूजर्स को ईयरफोन से जुड़े डिवाइसेज को मैनेज करने और कनेक्टेड डिवाइस के बीच स्विच करने में मदद करता है.
Huawei Freebuds 5i का बैटरी बैकअप:
Huawei के ईयरबड्स फ्रीबड्स के लिए 55mAh और चार्जिंग केस के लिए न्यूनतम 410mAh की क्षमता के साथ आते हैं. फ्रीबड्स 5i एएनसी फीचर ऑफ के साथ 28 घंटे की बैटरी क्षमता और चार्जिंग केस के साथ उपयोग किए जाने पर एएनसी स्विच ऑन के साथ 18.5 घंटे का दावा करता है. अपने दम पर ईयरबड्स बिना एएनसी के 7.5 घंटे तक और एएनसी सक्षम के साथ छह घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं. इयरफोन को चार्ज करने में केस को लगभग 60 मिनट का समय लगेगा और वायर्ड चार्जिंग में लगभग 110 मिनट का समय लगेगा.
Xiaomi Sale 2022: इन Mi और Redmi के लैपटॉप पर मिल रही है जबरदस्त छूट, उठाएं फायदा और हो जाएं मालामाल
एमेजॉन मानसून सेल में One Plus के टीवी मिल रहे हैं 12 हजार रुपये से भी कम में