Huawei MatePad Pro 11 2024: चीनी स्माटफोन ब्रांड हुआवै कल दुनिया का पहला ऐसा टैबलेट लॉन्च करने वाली है जो बिना नेटवर्क के आपको लोकेशन और एसएमएस करने की सुविधा देगा. यानी इसमें आपको टू-वे सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी. हुआवै कल Huawei MatePad Pro 11 2024 को लॉन्च करेगी. लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी ने चीनी प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्टर के माध्यम से शेयर की है. ये टैबलेट कल चीन में 2:30 बजे और भारतीय समयानुसार 12:00 बजे लॉन्च होगा.  Huawei MatePad Pro 11 2024 का डिजाइन कंपनी के पिछले टैबलेट की तरह ही होगा. 


Beidou सैटेलाइट कनेक्टिविटी का मिलेगा सपोर्ट


Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, Huawei MatePad Pro 11 2024 में चीन के Beidou सैटलाइट कम्युनिकेशन कनेक्टिविटी सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा.  इसकी मदद से टैबलेट यूजर्स बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र में मैसेज और अपनी लाइव लोकेशन भेज पाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, हुआवै का सैटलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम हाय ऑर्बिट सेटेलाइट्स का इस्तेमाल करता है जो 36,000 किलोमीटर की दूरी पर तैनात हैं. इसके लिए किसी भी तरह के एडिशनल एंटीना की जरूरत नहीं है.


स्पेक्स की बात करें तो टैबलेट के नाम से ही पता लगता है कि इसमें 11 इंच की स्क्रीन होगी. रिपोर्ट के अनुसार, इस टैबलेट में आपको OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. कंपनी इस टैबलेट में इन हाउस Kirin 5G SoC का सपोर्ट देगी और 9000 एमएएच की बड़ी बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. 


बता दें,  इससे पहले हुआवै ने MatePad Pro 13.2 इंच टैबलेट चीन में सितंबर में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 5,199 चीनी युआन करीब 59,100 रुपये है. ये कीमत इसके 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की है जिसे ग्राहक क्रिस्टल व्हाइट, ग्रीन और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. इसमें कंपनी ने ऑक्टाकोर Kirin 9000 चिपसेट, 5000 एमएएच की बैटरी 88 वॉट के सुपर चार्ज, 50 वॉट के वायरलेस और 20 वॉट के रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ दी है.


फिलहाल  Huawei MatePad Pro 11 2024 को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं है. हालांकि कल इस टैबलेट के सभी स्पेक्स सामने आ जाएंगे. इसमें आपको राउंड मॉड्यूल में कैमरा सेटअप मिलेगा.  


यह भी पढ़ें:


Thomson भारत में बनाएगी विंडोज 11 पर चलने वाले पॉकेट फ्रेंडली लैपटॉप, इतनी होगी कीमत