स्मार्टवॉच मार्केट में ऐपल को पछाड़ चुकी चाइनीज कंपनी Huawei ने एक और मास्टर प्लान बनाया है. अब वह प्रीमियम सेगमेंट में ऐपल को पीछे छोड़ने के लिए कमर कस चुकी है. दरअसल, चीन दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मार्केट है. यहां 50,000 रुपये से अधिक के फोन की मार्केट पर ऐपल का कब्जा है. इसे चुनौती देने के लिए Huawei ने अपने कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है. अब Huawei के स्मार्टफोन्स 23,000 रुपये तक की छूट के साथ मिल रहे हैं.


प्रीमियम सेगमेंट में 52 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ऐपल सबसे आगे


चीन में प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन का 52 प्रतिशत मार्केट शेयर ऐपल के पास है. 33 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ Huawei दूसरे स्थान पर है. वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में चीनी कंपनी की बिक्री लगभग 34 प्रतिशत बढ़ी थी. ऐपल के लिए मुकाबला और कड़ा करते हुए Huawei ने फोन की कीमत कम करना शुरू कर दी है. उदाहरण के तौर पर Pura 70 Ultra (1TB) अब लगभग 1.06 लाख रुपये में मिल रहा है, जबकि लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 1.28 रुपये थी. 


फोल्डेबल फोन की कीमत भी कम कर रही कंपनी


फोल्डेबल फोन मार्केट में Huawei का ऐपल से कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन फिर भी कंपनी फोल्डेबल फोन की कीमतें भी कम कर रही है. ऐपल अभी तक फोल्डेबल फोन नहीं लाई है. ऐसे में Huawei का मुकाबला घरेलू कंपनियों से ही है. अब कंपनी ने 2023 में लॉन्च किए फोल्डेबल Huawei Mate X5 की कीमत घटाकर 1.23 लाख रुपये कर दी है. इस पर 19 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे ही अन्य फोन पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है.


स्मार्टवॉच मार्केट की नई बादशाह बनी Huawei 


Huawei पिछले महीने ऐपल को पछाड़कर स्मार्टवॉच मार्केट की नई बादशाह बन गई है. 2024 की पहली से तीसरी तिमाही में चीनी कंपनी ने 2.36 करोड़ यूनिट्स को शिप किया. इस तरह वह 16.9 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा जमाने में सफल रही. दूसरी तरफ ऐपल इस साल की पहली तीन तिमाहियों में 16.2 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ 2.25 करोड़ यूनिट शिप कर सकी.


ये भी पढ़ें-


WhatsApp, Telegram और Instagram यूजर्स सावधान! इन तीनों Apps पर हो रही सबसे ज्यादा ठगी, सरकार ने किया अलर्ट