Festive Sale : ई-कॉमर्स साइट पर इस समय फेस्टिव सेल चल रही है. जहां आपको इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सहित दूसरे प्रोडक्ट पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इस फेस्टिव सेल में आप अपने घर के लिए वैक्यूम क्लीनर से लेकर वॉशिंग मशीन तक अच्छे खासे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. यहां हम आपको होम अप्लायंस पर मिलने वाले ऑफर की जानकारी दे रहे हैं.


Eureka Forbes Quick Clean DX


इस वैक्यूम क्लीनर पर आपको 34 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद आप इसे केवल 2,976 रुपये में आसानी से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस वैक्यूम क्लीनर की डिजाइन यूजर फ्रेंडली बनाई है और इसमें आपको एडजस्टेबल सेक्शन मिलेंगे. ये वैक्यूम क्लीनर ऑटोमेटिक है. 


Tropicool PortaChill Black 5 L Car Refrigerator


इस रेफ्रिजरेटर को आप अपनी कार में फिट कर सकते हैं, फेस्टिव सेल में इस रेफ्रिजरेटर पर आपको 13 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसमें आप इसे केवल 4,615 रुपये में खरीद सकते हैं. Tropicool PortaChill Black 5 L Car रेफ्रिजरेटर में कंपनी ने सिंगल थर्मोइलेक्ट्रिक कूलिंग टेक्नोलॉजी दी है.


Crompton Water Heater


सर्दी आने वाली है, इस मौसम में सुबह-सुबह नहाने के लिए आपको गर्म पानी की जरूरत होती है, जिसे आप वाटर हीटर की मदद से गर्म कर सकते हैं. Crompton का ये वाटर हीटर आपको फिलहाल 42 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 2,685 रुपये में मिल जाएगा. 


Hilton 3 kg Single-Tub Washing Machine


ये वॉशिंग मशीन छोटे परिवार के लिए बिलकुल उपयुक्त है, इस वॉशिंग मशीन को आप 22 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 4,674 रुपये में खरीद सकते हैं. इस मशीन के द्वारा 15 मिनट में आपके कपड़े बिलकुल नीट एंड क्लीन हो जाते हैं. वहीं कंपनी की ओर से इसपर एक साल की वारंटी दी जा रही है. 


​CLUB BOLLYWOOD Air Conditioning Fan


ये एयर कंडीशनर पोर्टेबल फैन की तरह काम करता है, अगर आप कही आउटडोर है तो इसे आप अपने साथ गर्मियों में कैरी कर सकते हैं, जिससे आपको तेज गर्मी में भी ठंडी हवा का आनंद मिलेगा. यूएसबी पोर्टेबल एयर कंडीशनर को आप 44 प्रतिशत के डिस्कांउट पर केवल 3,568 रुपये में खरीद सकते हैं.


यह भी पढ़ें : 


खुद की AI चिप बनाना चाहती है OpenAI, आखिर क्या है इसकी वजह? जानिए यहां