5G SIM Upgrade Fraud: 5जी सेवा अभी भारत में शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन इस सेवा के नाम पर फ्रॉड होने शुरू हो गए है. एबीपी न्यूज ग्रुप के एबीपीलाइव (तेलुगु) के अनुसार हैदराबाद पुलिस ने लोगों को 5जी सिम अपग्रेड करवाने के चक्कर में हो रहे फ्रॉड से सतर्क रहने की सलाह दी है.


एबीपीलाइव (तेलुगु) की रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रॉड, 5G सिम अपग्रेड के नाम पर निर्दोष लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. हैदराबाद पुलिस को ऐसी कई शिकायतें मिली हैं, जिसमें यूजर्स को सिम को 5जी में अपग्रेड करने के लिए फोन पर लिंक मिला लेकिन उस पर क्लिक करने के बाद बैंक अकाउंट से काफी पैसों की निकासी हो गई.


5G सिम के चक्कर में बैंक अकाउंट खाली


रिपोर्ट्स के अनुसार स्कैमर्स यूजर्स के फोन पर लिंक भेज रहे हैं, जिसमें यूजर्स को अपने पुराने सिम कार्ड को 5G नेटवर्क में अपग्रेड करने की बात कही जा रही है. तुरंत 5जी सिम लेने के लिए चक्कर में लोग उनके फोन पर भेजे जा रहे स्पैम लिंक को ऑफिशियल मैसेज समझकर उन पर क्लिक कर रहे हैं. लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से पैसे कट रहे हैं.


कैसे हो रहा है फ्रॉड


एबीपीलाइव (तेलुगु) की रिपोर्ट के अनुसार स्पैम लिंक पर क्लिक करने के बाद स्पैमर्स को लोगों के बैंक अकाउंट से जुड़े फोन नंबर का पता चलता है. इसके बाद स्पैमर्स इस फोन नंबर को ब्लॉक करके सिम को स्वैप कर देते हैं. इसके बाद फ्रॉड का शिकार बने लोगों का खुद की सिम तक कंट्रोल नहीं रहता है. इसके बाद 
स्पैमर्स इस नंबर की मदद से लोगों का अकाउंट खाली कर रहे हैं.


5G सिम फ्रॉड से कैसे बचें


हैदराबाद पुलिस की साइबर विंग ने लोगों को किसी अनजान नंबर "4G से 5G पर स्विच करें" मैसेज भेजने वाले किसी भी मैसेज पर क्लिक न करने की सलाह दी है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच क्या है आज पेट्रोल-डीजल का दाम? जानें अपने शहर का भाव


FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक ने 2 करोड़ से कम की FD पर बढ़ाया ब्याज दर! अब ग्राहकों को मिलेगा 6.25% तक रिटर्न