थिएटर में कैसे लें IND vs AUS मैच का मजा? टिकट बुकिंग से लेकर कीमत तक यहां जानें
IND vs AUS Match Live Screening: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 जून को होने वाले वर्ल्ड कप मैच का प्रसारण थिएटर्स में किया जाएगा. इस मैच को देखने के लिए आपको टिकट बुक करनी होगी.
Watch IND vs AUS Match in Theaters: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय टीम ने अपने खेल के दम पर सुपर-8 में जगह बनाई है. जिसमें अभी तक हुए मैचों में भारत ने पहले अफगानिस्तान और कल हुए बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में जीत हासिल की है. अब भारत का मैच 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है.
बात अगर टी20 विश्व कप की हो और मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो तो फिर तो आपको अलग ही लेवल का एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. इस एंटरटेनमेंट को और भी ज्यादा ग्रेंड बनाने के लिए PVR INOX क्रिकेट फैंस को थिएटर में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच लाइव मैच देखने का मौका दे रही है.
PVR INOX ने की स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ मिलकर भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के लाइव प्रसारण को लेकर साझेदारी की है जिसके तहत पीवीआर आईनॉक्स देश भर के 45 से अधिक शहरों में 121 से अधिक सिनेमाघरों में लीग चरण, सुपर 8, सेमीफाइनल और फाइनल में सभी भारतीय मैचों का सीधा प्रसारण करेगी.
क्रिकेट फैंस मुंबई, दिल्ली एनसीआर, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, जयपुर, इंदौर, वडोदरा, सूरत, गुवाहाटी, गोवा, नागपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और तिरुवनंतपुरम के पीवीआर आईनॉक्स थिएटर में इस मैच का मजा उठा सकते हैं.
कैसे करें टिकट बुक?
आप 24 जून को होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप मैच को कैसे थिएटर में देख सकते हैं, यह हम आपको बताने जा रहे हैं. इसके लिए आप बुक माय शो पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. बुक माय शो पर टिकट बुक करने के लिए आपको अपना शहर बताना होगा, जिसके हिसाब से आप PVR के बारे में पता कर सकेंगे.
आप अपनी जगह के हिसाब से टिकट बुक करेंगे तो आपके सामने टिकट बुकिंग की सारी डिटेल्स आ जाएंगी कि आपको कौन सी टिकट बुक करनी है. मूवी की तरह ही आपको इसमें भी खुद से डिसाइड करना होगा कि आप किस रेंज में टिकट खरीदना चाहते हैं और कौन सी सीट पर बैठकर मैच का आनंद लेना चाहते हैं. बता दें कि अलग अलग शहर के हिसाब से शो के प्राइस अलग-अलग दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:-
धड़ाम से गिरे iPhone 14 प्लस के दाम, इस सेल से खरीदने पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट