बड़ी स्क्रीन पर उठाएं T20 वर्ल्ड कप का लुत्फ, 33 हजार रुपये के बजट में खरीदें ये बेहतरीन Smart TVs
T20 World Cup 2024: इस समय आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 खेला जा रहा है. ऐसे में हम आपको बेस्ट स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके घर को सिनेमा बन सकते हैं.
Watch T20 World Cup Matches in Big Screen: आज के समय में लोग बड़ी स्क्रीन पर मैच देखना ज्यादा पसंद करते हैं. हर कोई चाहता है कि वो अपने फ्री टाइम में अपनी फैमली, दोस्तों के साथ बड़ी स्क्रीन पर मैच या फिर वेब सीरीज देखे. लेकिन बजट ज्यादा होने की वजह से लोग बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी नहीं खरीद पाते हैं. तो उन लोगों के लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं.
यहां हम आपको 32 हजार रुपये तक की कीमत में बेस्ट स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिविंग एरिया को तो अपग्रेड करेंगे ही साथ में आपको एक शानदार सिनेमैटिक व्यू भी देेगे. आइए इन स्मार्ट टीवी के बारे में जानते हैं.
LG 43 inch 4K Ultra HD Smart LED TV
आपके पास पहला ऑप्शन LG 43 इंच 4K Ultra HD Smart LED TV है. एलजी का ये स्मार्ट टीवी आपको 4K रिज़ॉल्यूशन में टीवी का एक्सपीरिएंस देगा. इसके अलावा इस स्मार्ट टीवी में आप अपनी पसंदीदा स्ट्रीमिंग सेवाओं और ऐप्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. ऑडियो सेटिंग्स में आपको AI Sound Pro का भी फीचर मिल रहा है. जिसके बाद आपको ऐसा ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलेगा कि आप को लगेगा ही नहीं कि आप अपने लिविंग एरिया में मैच देख रहे हैं. इसकी कीमत की बात करें तो बाजार में इस स्मार्ट टीवी का दाम 32,990 रुपए है.
Westinghouse 55 inch Quantum Series
इस समय आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 खेला जा रहा है. Westinghouse का 55 inch Quantum Series का स्मार्ट टीवी क्रिकेट लवर्स के लिए बिलकुल सही ऑप्शन है. 55 इंच और 4K डिस्प्ले के साथ ये स्मार्ट टीवी आपको टी20 विश्व कप का शानदार एक्सपीरियंस देने वाला है. वहीं तेज कंट्रास्ट के साथ आपको धमाकेदार पिक्चर क्वालिटी देखने के मिलेगी. इसके अलावा वेब सीरीज के दिवानों के लिए इसमें आपको Google TV प्लेटफार्म के अलावा OTT प्लेटफॉर्म का भी एक्सेस मिलेगा. Westinghouse 55inch Quantum Series की कीमत 28,999 रुपए हैं.
Xiaomi 50 inch 4K Dolby Vision Series
Xiaomi स्मार्टफोन के बाद अब स्मार्ट टीवी में भी अपनी जगह बना रहा है. इसी में Xiaomi 50inch 4K Dolby Vision Series के स्मार्ट टीवी आपको काफी आने वाला है. स्लिम डिज़ाइन और पतले बेज़ल डिजाइन के चलते सबसे अलग दिखता है. इसके अलावा 4K डिस्प्ले और Dolby Vision फीचर के साथ ये स्मार्ट टीवी आपको शानदार सिनेमैटिक व्यू प्रदान करेगा. इसमें आप Google TV का भी मजा ले सकते हैं. इस समार्ट टीवी की कीमत 32,999 रुपए है.
यह भी पढ़ें:-
जल्दी करें! 73 हजार रुपये का iPhone 15 सिर्फ 16 हजार रुपये में, यहां मिलेगी तगड़ी डील