टेस्ला सीईओ और एक्स के मालिक एलन मस्क अक्सर चर्चाओं में रहते हैं लेकिन इस बार का मामला भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से जुड़ा है. दरअसल, रविचंद्रन अश्विन ने एक्स के एक फीचर से परेशान होकर एलन मस्क को टैग करते हुए पोस्ट शेयर की है. यह पूरा मामला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच से जुड़ा है, जिसमें पाकिस्तानी पत्रकार वजाहत काजमी ने रविचंद्रन अश्विन की टाइमलाइन पर आकर भारत का नाम भी इस हार जीत से जोड़ दिया. 


अश्विन एक्स (पूर्व ट्विटर) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपनी पोस्ट्स से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. अब अश्विन ने एक्स की टाइमलाइन को लेकर एलन मस्क को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. अश्विन ने लिखा कि मैं आपको ये तो नहीं बोल सकता कि क्या करें, लेकिन मेरे पास निश्चित रूप से ये अधिकार होना चाहिए कि मेरे घर में कौन आ सकता है. मेरी टाइमलाइन, मेरा फैसला. 






क्या है पूरा मामला


दरअसल, बीते दिन यानी 23 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का मैच था, जो कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. यह हार एक नॉर्मल हार उस वक्त तक नहीं रही जब तक की पाकिस्तानी पत्रकार वजाहत काजमी ने इस पर दखल नहीं दिया. वजाहत काजमी ने रविचंद्रन अश्विन की टाइमलाइन पर आकर भारत का नाम भी इस हार जीत से जोड़ दिया. 


वजाहत काजमी ने अश्विन की टाइमलाइन पर लिखा कि अफगानिस्तान की टीम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है, लेकिन भारत को नहीं हरा सकती. काजमी ने आगे लिखा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके पीछे बड़ी वजह है. आईपीएल के कॉन्ट्रैक्ट बेहद कीमती होते हैं. 






यह भी पढ़ें:-


जंगल हो या पहाड़, कहीं भी चलाएं सुपरफास्ट इंटरनेट, Elon Musk का Starlink Mini लॉन्च