WhatsApp पर मैसेज भेजकर किसी ने कर दिया डिलीट, तो फटाफट इस ट्रिक से पढ़ें
व्हाट्सऐप ने कई ऐसे फीचर्स और उनकी ट्रिक्स भी दी हैं जिससे आप अपने चैटिंग एक्सपीरिएंस को मजेदार बना सकते हैं. आप चाहें तो इस ट्रिक से Delete for Everyone के बाद भी उस मैसेज को पढ़ सकते हैं.
पूरी दुनिया में करोड़ों व्हाट्सऐप यूजर्स हैं. व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की जरूरत और सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है. साल 2020 में ऐसे कई बड़े कमाल के फीचर्स व्हाट्सऐप ने अपने ऐप में शामिल किए. इन्ही में से एक बड़े काम का फीचर है व्हाट्सऐप डिलीट फॉर एवरीवन. इस फीचर में आप चाहें तो भेजे गए मैसेज या फोटो को दूसरे के पास पहुंचने पर भी हटा सकते हैं. आप भेजे हुए मैसेज को सभी के लिए डिलीट कर सकते हैं. हालांकि कुछ लोग इसका फायदा भी उठाते हैं. कई बार आपके कुछ जरूरी मैसेज भी इसके चक्कर में डिलीट हो जाते हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप डिलीट हुए मैसेज को भी आसानी से पढ़ सकते हैं.
हालांकि इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी. आप अपने रिस्क पर इस ट्रिक को आजमा सकते हैं. ये ट्रिक सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है.
- इसके लिए आपको गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर WhatsRemoved+ ऐप डाउनलोड करना होगा.
- अब आपको ऐप की सेटिंग पूरी करनी होगी और जरूरी परमिशन देनी होगी.
- अब फिर से ऐप में जाएं और उन ऐप्स को सेलेक्ट करें जिनके नोटिफिकेशन को आप सेव करना चाहते हैं.
- अगर आप सिर्फ व्हाट्सऐप के नोटिफिकेशन सेव करना चाहते हैं तो व्हाट्सऐप को सेलेक्ट कर लें.
- नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें और नई स्क्रीन पर YES पर टैप करें और सेव फाइल के लिए परमिशन दें.
- अब आप इस ऐप के जरिए व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आपको व्हाट्सऐप के सारे डिलीट किए मैसेज भी इस ऐप में दिखेंगे.
आपको बता दें व्हाट्सऐप की ओर से ऐसा कोई फीचर फिलहाल नहीं दिया गया, जिससे डिलीट किए गए मैसेज को आप पढ़ सकें. ऐसे में आपको अगर इस फीचर का इस्तेमाल करना है तो थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी. हम यहां एक बार फिर आपको बता रहे हैं कि हम किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की गारंटी नहीं लेते. इसलिए आप अपने रिस्क पर इसका इस्तेमाल करें.