बजट है कम, तो 8,000 रुपये में खरीदें ये दमदार स्मार्टफोन
अगर आप एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट 8000 रुपये तक है, तो आप ये शानदार फोन खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि इन स्मार्टफोन में आपको अच्छा कैमरा और दमदार बैटरी जैसे सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे.
![बजट है कम, तो 8,000 रुपये में खरीदें ये दमदार स्मार्टफोन If the budget is low, then buy this powerful smartphone for 8,000 rupees बजट है कम, तो 8,000 रुपये में खरीदें ये दमदार स्मार्टफोन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/28205526/Realme-C11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजकल मार्केट में आपको हर बजट रेंज में शानदार स्मार्टफोन मिल जाएंगे. आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. ऐसा नहीं है कि आपको लेटेस्ट और शानदार फीचर्स सिर्फ प्रीमियम रेंज के फोन में ही मिलेंगे, अब आपको बजट रेंज के फोन में भी शानदार फीचर्स मिल जाएंगे. तो अगर आप कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाला वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको 8,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं. इनके फीचर्स
Xiaomi Redmi 9A- अगर आप रेडमी का फोन खरीदना चाहते हैं तो 7,499 रुपये में आपको शानदार Redmi 9A फोन मिल जाएगा. इस फोन में 32GB इंटरनल मेमोरी और 3GB रैम दी गई है. फोन में Mediatek Helio G25 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. वहीं 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है.
POCO C3- 8,000 रुपये तक की रेंज में आपको POCO C3 फोन भी मिल जाएगा. ये एक शानदार स्मार्टफोन है जिसमें 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. फोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. आप इसमें 512GB तक स्टोरेज एक्सपेंड कर सकते हैं. वहीं फोन को पावरफुल बनाने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.
Micromax IN 1b- अगर आप चाइनीज फोन नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपको 7,999 रुपये में मेड इन इंडिया Micromax का फोन भी मिल जाएगा. हाल ही में लॉन्च हुआ Micromax IN 1b में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और MediaTek Helio G3 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं इस फोन में 3MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी.
Realme C11- आपको 7,499 रुपये में यह स्मार्टफोन मिल जाएगा. फोन में Mediatek Helio G35 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है. बात करें कैमरे की तो आपको ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 13MP + 2MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है वहीं 5MP का फ्रंट कैमरा होगा. इस फोन की स्क्रीन 6.5 इंच की है.
Samsung Galaxy M01- कम कीमत में सैमसंग भी अपने फोन लॉन्च कर रहा है. आप 7,499 रुपये में Samsung Galaxy M01 खरीद सकते हैं. इस फोन में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 4000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए 13MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)