(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फोन के स्टोरेज की समस्या से हैं परेशान, तो इन टिप्स के जरिए बढ़ाएं स्पेस
आजकल फोन स्टोरेज की समस्या बहुत आम हो गई है. कंपनियां फोन में अच्छा खासा स्टोरेज देती हैं बावजूद इसके स्टोरेज कम पड़ जाता है. कुछ टिप्स ट्राई करके इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
अक्सर हमारे फोन में स्टोरेज की समस्या बनी रहती है. कई बार ऐसा मौका आता है जब हमें कोई फोटो क्लिक करनी होती और फोन स्टोरेज फुल बताता है. स्टोरेज फुल होने की वजह से कई इंपोर्टेंट फोटो क्लिक होने से रह जाते हैं. इसके अलावा कम स्टोरेज होने के कारण कई ऐप्स भी डाउनलोड नहीं हो पाते हैं. ऐसे में अगर आपको इस समस्या से छुटकारा पाना है तो आप कुछ जरूरी टिप्स आजमा सकते हैं.
1. फोन में स्पेस बढ़ाने के लिए सेटिंग्स में जाकर कैच क्लियर कर लें. साथ ही जो ऐप काम के नहीं हैं उन्हें डिलीट करके भी स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है.
2. फोन में अगर डेटा ज्यादा हो गया है तो उसे कंप्यूटर या लैपटॉप में खाली कर लें. इससे आपका डेटा भी सेफ रहेगा और फोन में स्पेस भी खाली हो जाएगा.
3. अक्सर ईमेल के साथ जो फाइल अटैच होकर आती हैं हम वो भी डाउनलोड कर लेते हैं, जिससे हमारे फोन का स्टोरेज बढ़ जाता है. अगर अटैच फाइल काम का नहीं हो तो उसे डिलीट कर दें.
4. ऐप्स डिलीट करने के बाद भी स्टोरेज कम है तो फोन की गैलेरी में जो फोटो और वीडियो काम की नहीं हैं उसे डिलीट कर दें. इससे काफी हद तक स्पेस मिल सकता है. वहीं व्हाट्सऐप पर जो बिना काम की फोटोज और वीडियोज आती हैं उन्हें समय-समय पर डिलीट करते हैं.
5. इसके अलावा आईफोन यूजर्स अपने फोन में स्पेस बढ़ाने के लिए सेटिंग में जाकर स्टोरेज और आईक्लाउड पर जाएं. इसके बाद मेन स्टोरेज जाकर देखें जो फाइल काम की नहीं है उसे डिलीट कर दें.
ये भी पढ़ें
अगर फोटो और वीडियो हो गए डिलीट तो परेशान न हों, अब कर सकेंगे Restore, जानें कैसे अब गूगल पहचानेगा फैमिली मेंबर्स की आवाज, जानें कैसे करेगा काम