नई दिल्ली: इन दिनों स्मार्टवॉच का क्रेज काफी देखा जा रहा है. हर उम्र के लोग स्मार्ट वॉच को पहनना पसंद कर रहे हैं. स्मार्टवॉच कई मायनों में लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. लोग इसके जरिए अपने डेली रूटीन और एक्टिविटीज को मॉनिटर कर रहे हैं. आप स्मार्टवॉच के जरिए फोन कॉल्स और म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकते हैं. चलिए कुछ बजट स्मार्ट वॉच पर एक नजर डाल लेते हैं, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारी गई हैं.
Amazefit Bip S
अमेजफिट की यह स्मार्टवॉच आपके बजट में फिट और फीचर्स में हिट है. यह कई एडवांस फीचर्स से लैस हैं. इस स्मार्ट वॉच में 1.28 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है, जिसके जरिए आप अपने फोन को कनेक्ट कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच में हेल्थ और डेली एक्टिविटीज मॉनिटर करने के लिए 10 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. स्पोर्ट्स मोड में नींद, एक्टिविटीज, हार्ट रेट समेत कई तरह की जानकारी मिलती हैं. एक बार फुल चार्ज करने पर इस वॉच को 15 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत ₹3999 है.
boAt Storm
बोट स्टॉर्म स्मार्टवॉच कई शानदार फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध है. इस स्मार्टवॉच में फिटनेस को बेहतर रखने के लिए कई मोड दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में 9 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच से आप फोन कॉल्स, नोटिफिकेशन, टेक्स्ट, अलार्म और रिमाइंडर मैनेज कर सकते हैं. इसका वेलनेस मोड आपकी नींद, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करता है. खास बात यह है कि यह स्मार्टवॉच वाटरप्रूफ है. इसकी कीमत महज ₹2499 है.
Noise ColorFit Pro 2
नॉइस कलरफिट स्मार्टवॉच काफी आकर्षक डिजाइन के साथ आ रही है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसमें 1.3 इंच की टचस्क्रीन है. वहीं हेल्थ और डेली एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए 9 मोड दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच से आप फोन कॉल्स, मैसेज, नोटिफिकेशन और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इससे रनिंग, योग के अलावा हार्ट रेट का पता लगा सकते हैं. यह वाटरप्रूफ है और इसकी कीमत 2999 रुपये है.