सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पिछले काफी समय से वीडियो ऑटोप्ले मोड में रहती हैं. यानि जैसे ही आप फेसबुक पेज को ओपन करेंगे. पेज लोड होने या स्क्रॉल करने के बाद ये वीडियो अपने आप प्ले हो जाती हैं. हालांकि इसका फायदा ये है कि आप बिना किसी बटन को दबाए अपने फेसबुक पेज पर दिखने वाले वीडियोज को देख सकते हैं. लेकिन ये जरूरी नहीं कि सभी यूजर्स को ऑटोप्ले वाला फीचर पसंद आए. ऑटोप्ले फीचर के अपने कुछ नुकसान भी हैं. वीडियो प्ले होने की वजह से आपका डेटा भी ज्यादा खर्च होता है. कई बार ऐसे विडियो प्ले हो जाते हैं जिन्हें आप देखना नहीं चाहते. ऐसे में अगर आप ऑटोप्ले मोड को ऑफ करना चाहते हैं तो फोलो कीजिए ये आसान टिप्स.


ऐंड्रॉयड ऐप पर ऑटोप्ले कैसे बंद करें

अगर आप एंड्रॉयड एप पर फेसबुक इस्तेमाल करते हैं. तो इसके लिए...
1- फेसबुक ऐप ओपन करें और स्क्रीन के टॉप राइट में दिख रहे मेन्यू बटन पर क्लिक करें.
2- यहां आपको Settings and Privacy का ऑप्शन नज़र आएगा, अब आपको Settings में जाना होगा.
3- अब आपको स्क्रॉल डाउन करने के बाद 'Media and Contacts' पर क्लिक करना होगा.
4- अब यहां AutoPlay पर क्लिक करें, इसके बाद Never AutoPay videos के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
5- इस सेटिंग के बाद ऑटोप्ले मोड बंद हो जाएगा और आप जिस वीडियो को प्ले करना चाहेंगे सिर्फ वही वीडियो चलेगी.


iOS ऐप पर ऑटोप्ले कैसे बंद करें
अगर आप iOS पर फेसबुक ऐप चलाते हैं तो आपको सेटिंग्स में ये बदलाव करना होगा.
1- सबसे पहले अपना फेसबुक ऐप खोलें, अब स्क्रीन पर नीचे दिख रहे मेन्यू बटन पर क्लिक करें.
2- यहां Settings and Privacy पर क्लिक करने के बाद Settings पर जाएं.
3- यहां स्क्रॉल करने पर आपको Media and Contacts का ऑप्शन दिखेगा.
4- यहां आपको 'Videos and Photos' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
5- अब आप दिख रहे AutoPay के ऑप्शन को ऑफ कर सकते हैं.


फेसबुक वेबसाइट पर ऑटोप्ले कैसे बंद करें
वेब ब्राउजर पर फेसबुक यूज करने वालों को इन सेटिंग्स को फॉलो करना होगा.


1- फेसबुक ओपन करने के बाद आपको पहले पेज के टॉप राइट में दिखने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर जाना होगा.
2- यहां आपको Settings and Privacy का ऑप्शन नज़र आएगा.
3- अब आपको Settings के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
4- अब लेफ्ट-हैंड मेन्यू से 'Videos' पर क्लिक करें और यहां आपको विडियो ऑटोप्ले का ऑप्शन दिखेगा जिसे आप ऑफ कर सकते हैं.