(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये सब चेक किए बिना खरीद लिया Air Purifier, तो समझ लीजिए कबाड़ ले आए आप घर
Air Purifier Price online : एयर प्यूरीफायर अलग-अलग साइज़ में आते हैं. इसलिए जिस कमरे में आप इसका इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, उसके लिए सही साइज़ का एयर प्यूरीफायर सेलेक्ट करें.
Air Purifier Price online : दिल्ली-एनसीआर में पिछले हफ्ते बारिश होने से मौसम में थोड़ा सुधार हो गया था, लेकिन दिवाली के बाद एक बार फिर से हवा खराब हो गई है. दिवाली के अवसर पर रविवार को लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, जिसके बाद से ही हवा का स्तर और भी खराब हो गया. देश के कई हिस्सो का AQI लगातार काफी खराब चल रहा है. ऐसे में अच्छी हवा में सांस लेने के लिए लोग एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं, और कई लोगों को ये समझ में नहीं आ रहा है एक बेस्ट एयर प्यूरिफायर क्या होता है और इसे खरीदते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए…
एयर प्यूरीफायर अलग-अलग साइज़ में आते हैं. इसलिए जिस कमरे में आप इसका इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, उसके लिए सही साइज़ का एयर प्यूरीफायर सेलेक्ट करें. अगर आप बहुत छोटा एयर प्यूरीफायर चुनते हैं, तो यह हवा ठीक से साफ नहीं कर पाएगा, और अगर आप बहुत बड़ा प्यूरिफायर लेते हैं तो एनर्जी और पैसा बर्बाद होता रहेगा.
हवा से विभिन्न प्रकार के प्रदूषकों को हटाने के लिए अलग-अलग एयर प्यूरिफायर डिज़ाइन किए जाते हैं. कुछ एयर प्यूरिफायर धूल और पराग को हटाने में अच्छे हैं, जबकि अन्य धुएं और रसायनों को हटाने में बेहतर होते हैं. इसलिए हमेशा अपनी ज़रूरत के हिसाब से ही एयर प्यूरिफायर खरीदें.
रेटिंग ज़रूर देखते हैं.
क्लीन एयर डेलिवरी रेट (CADR) रेटिंग मापती है कि एक एयर प्यूरिफायर हर घंटे कितनी हवा साफ कर सकता है. CADR रेटिंग जितनी ज़्यादा होगी, एयर प्यूरिफायर उतनी ही ज़्यादा हवा साफ कर सकता है और उतनी ही तेजी से उसे साफ कर सकता है. हवा से छोटे कणों को हटाने के लिए HEPA फिल्टर सबसे प्रभावी प्रकार का एयर फिल्टर है. अगर आपको एलर्जी या अस्थमा है, तो HEPA फिल्टर वाला एयर प्यूरिफायर चुनना सबसे बेस्ट रहेगा.
ये भी ज़रूर देख लें..
एयर प्यूरीफायर बहुत ज़्यादा बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए एनर्जी-एफिशिएंट मॉडल चुनना ज़रूरी है. एनर्जी स्टार लेबल वाले प्यूरिफायर ही खरीदें. अच्छी वारंटी और कस्टमर सपोर्ट वाला एयर प्यूरिफायर चुनें. इससे यह सुनिश्चित होगा कि अगर एयर प्यूरिफायर खराब हो जाए या आपको इससे कोई समस्या हो तो आप सुरक्षित रहें.