वीडियो गेम खेलने का है शौक! ये हैं टॉप 5 थ्रिलिंग और हॉरर वीडियो गेम
वीडियो गेम में अगर आपको हॉरर गेम खेलना पसंद है तो कुछ ऐसे गेम्स हैं जिनको खेलने में कभी आपको रोमांच आयेगा. कभी सस्पेंस के मारे हालत खराब होगी और कभी इतना थ्रिल होगा कि आप सच में डर जायेंगे.
बच्चों से लेकर बड़ों तक को वीडियो गेम खेलने का शौक होता है और खासतौर पर गेमिंग के शौकीन लोगों को हॉरर गेम खेलने में काफी मज़ा आता है. हम आपको बताने जा रहे हैं टॉप 5 हॉरर गेम जो लोगों के ऑल टाइम फेवरेट रहे हैं और इनको खेलने में सबसे ज्यादा सस्पेंस और थ्रिल होता है
Blair witch-अगर हॉरर गेम खेलने के शौकीन हैं तो ब्लेयर विच एक पॉपुलर हॉरर वीडियो गेम है. एक मूवी के बेस पर बने इस गेम में मिसिंग बच्चों को तलाशने के लिये प्लेयर जंगल में जाते हैं. इस दौरान काफी चीजें ऐसी होती हैं जो गेमर को डराती है. अगर साइकलॉजिकल गेम पसंद आते हैं तो ब्लेयर विच सीरीज़ के गेम काफी डरावने हैं. ये गेम आप विंडोज, पीएस 4 या एक्स बॉक्स पर खेल सकते हैं
Alone in the dark-अलोन इन द डार्क सबसे पुराना गेम है और क्लासिक हॉरर वीडियो गेम की केटेगरी में आता है. इस गेम के बाद में बहुत सारे सीक्वल आये और यहां तक कि इस पर मूवी भी बनी लेकिन आज भी सबसे पहला गेम काफी हॉरर वाला वीडियो गेम माना जाता है. इंफोग्राम्स ने इस गेम को डेवलप किया था जिसमें गेमर एक इंवेस्टिगेटर है और हॉन्टेड सिटी में इंवेस्टिगेट करने जाता है
Alien isolation- द क्रियेटिव एसेंम्बली ने एक गेम डेवलप किया है जिसका नाम है एलियन आइसोलेशन. ये गेम भी हॉरर और थ्रिलर वीडियो गेम में काफी खेले जाने वाला गेम है. ये गेम एक साइंस फिक्शन हॉरर फिल्म पर बेस्ड है. इस गेम को विंडोज, एक्स बॉक्स, प्ले स्टेशन सभी गेम डिवाइस पर प्ले कर सकते हैं.
The evil within- द इविल विदइन और इसका सीक्वल है द इविल विदइन 2. ये दोनों गेम सर्वाइवल बेस्ड हॉरर वीडियो गेम हैं .इस वीडियो गेम में जॉम्बीज़ हैं जिनसे गेमर फाइट करता है और उनको मारता है. इस गेम में आप कई बार मेनशन में जायेंगे जहां से कोई भी गेमर पर अटैक कर सकता है. हॉरर गेम खेलने वालों के लिये ये काफी एडिक्टिव गेम है
Clock tower-क्लॉक टॉवर भी काफी खेले जाने वाला हॉरर वीडियो गेम है. इस गेम की सीरीज़ में कुल 4 गेम हैं और चारों काफी थ्रिलर हैं. जापान की गेमिंग कंपनी ने इस गेम को बनाया है और इसमें गेमर बिना किसी वैपन के अपने दुश्मनों से छुपने की कोशिश करता है, कभी भागने की कोशिश करता है. ये गेम प्ले स्टेशन पर खेला जा सकता है