Laptop Tips: कोरोना संकट के बाद से लोगों की निर्भरता लैपटॉप पर कहीं ज्यादा बढ़ गई है. इसकी वजह है कि बड़ी संख्या में लोगों को वर्क फ्रॉम होम करना पड़ रहा है. इसके चलते लोगों को 8 से 10 घंटे या इससे ज्यादा अपने लैपटॉप पर काम करना पड़ रहा है. ऐसे में लैपटॉप की ओवरहीट की समस्या हो जाना आम बात है. 


कई लोग लैपटॉप के ओवरहीट होने की समस्या को नजरअंदाज करते हैं जो कि गलत है. इस समस्या की वजह से आपका लैपटॉप जल्दी खराब हो सकता है. हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आप इस समस्या से बच सकते हैं.


कूलिंग फैन



  • पुराने लैपटॉप में ओवरहीट की समस्या ज्यादा आती है इसलिए पुराने लैपटॉप के इस्तेमाल से बचें.

  • लैपटॉप पुराना है तो इसके फैन को ठीक कराएं. लैपटॉप का कूलिंग फैन इसे ज्यादा हीट से बचाता है.

  • लैपटॉप के फैन को समय-समय पर साफ करना होता है ताकि इसमें गंदगी न जाए.

  • गंदगी चले जाने की वजह से ये खराब हो जाता है  या फिर कूलिंग कम कर देता है. अगर ऐसा हो तो लैपटॉप का कूलिंग फैन ठीक करा लें.


तकिए, कंबल पर न चलाएं लैपटॉप



  • लैपटॉप को तकिए, कंबल या रजाई पर रखकर नहीं चलाना चाहिए. 

  • लैपटॉप को हमेशा फ्लैट सरफेस पर चलाना चाहिए.

  • लैपटॉप कूलिंग के लिए नीचे से एयर लेते हैं. अगर आप इन चीजों पर लैपटॉप को चलाएंगे तो लैपटॉप में अच्छे से एयर वेंटिलेशन नहीं हो पाएगी.


लैपटॉप की नियमित सफाई करें



  • एयरफ्लो के रास्ते में धूल जमने से लैपटॉप ओवरहीट हो जाता है.

  • ऐसे में जरूरी है कि  लैपटॉप को लगातार हर दो से तीन दिन में साफ किया जाए.


काम के बाद लैपटॉप को बंद कर दें



  • वर्कफ्रॉम होम के दौरान लैपटॉप कई घंटे लगातार चलता है.

  • इसलिए जब भी काम खत्म हो जाएं तो लैपटॉप को कुछ आराम जरूर देना चाहिए.

  • सोने से पहले लैपटॉप को जरूर शटडाउन कर देना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


5G Smartphone: ये हैं सबसे सस्ते 5G Smartphone, जानें इनके फीचर्स और कीमत


Apple iPhone 13 सीरीज में आ रहा ये खास फीचर, बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल और मैसेज