आजकल सोशल मीडिया का जमाना है. लोग फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. दुनिया में आधे से ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में लोग आए दिन अपनी पर्सनल चीजें या कुछ भी नया शेयर करते रहते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट डालने या शेयर करने से पहले आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि अगर आपने बिना सोचे समझे कुछ भी शेयर कर दिया तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है. जी हां कई बार फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर लोग फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर किसी भी तरह का कंटेंट शेयर कर देते हैं. लेकिन फेसबुक ऐसे यूजर्स के पोस्ट डिलीट करके उनका अकाउंट बंद कर सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि फेसबुक पर किस तरह का कंटेंट प्रतिबंधित है. आपको गलती से भी ऐसा पोस्ट शेयर नहीं करना चाहिए.
हिंसा फैलाना या धमकी देना
अगर आप फेसबुक पर किसी तरह की हिंसा भड़काने वाले पोस्ट, बयान या स्पीच शेयर करते हैं तो आपका अकाउंट तुरंत ब्लॉक किया जा सकता है. आप किसी व्यक्ति, समूहों या जगह पर हिंसा को प्रोत्साहित तरने वाले बयान फेसबुक पर नहीं डाल सकते. इसके अलावा आप फेसबुक पर किसी व्यक्ति को धमकी नहीं दे सकते. साथ ही आप पैसे मांगने या हथियार की खरीद या बेचने से जुड़ा कोई भी पोस्ट शेयर नहीं कर सकते. ऐसी स्थिति में आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.
आतंकवादी गतिवधियां
किसी तरह की आतंकवादी गतिवधियों से जुड़े काम जैसे- नफरत फैलाने, हिंसा फैलाने, किसी की हत्या, मानव तस्करी, या आपराधिक गतिविधि वाले पोस्ट आप फेसबुक पर शेयर नहीं कर सकते हैं. अगर आपने ऐसा कुछ पोस्ट किया तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है. किसी सरकारी या अंतर्राष्ट्रीय संगठन को डराने या फिर हिंसक गतिविधियों में शामिल होने पर भी फेसबुक इन सभी चीजों को ब्लॉक कर देता है. ऐसी स्थिति में आपका अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया जाता है.
प्रतिबंधित चीजों की बिक्री या खरीद
आप सोशल मीडिया पर किसी तरह की बैन की गई दवा, ड्रग या गोला बारूद और हथियार से जुड़ी खरीद फरोख्त वाले पोस्ट शेयर नहीं कर सकते. अगर आप इन चीजों से जुड़ा कोई पोस्ट शेयर करते हैं, तो आपका अकाउंट तुरंत ब्लॉक कर हो जाएगा.
बिना बात के किसी को पोक करना
अगर आप सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक पर बिना बात के किसी को poke करते हैं. या लोगों को बेवजह परेशान करते हैं, तो ध्यान रखें ऐसा करने से आपका ट्रैक रिकॉर्ड खराब होता है और फेसबुक कभी भी आपका खाता बंद कर सकता है.