कॉल पर तेज-तेज करते हैं बात या तेज आवाज में सुनते हैं गाने तो अब इस Bus में नहीं मिलेगी जगह, सिर्फ Headphones वाले करेंगे सफर
Mumbai Best Buses: अगर आप तेज वॉल्यूम में गाने या कॉल पर तेज-तेज बात करते हैं तो अब आपको मुंबई के Best बसों में एंट्री नहीं मिलेगी.
Best Buses: अगर आप फोन पर तेज-तेज बात करते हैं या गाने सुनते हैं तो अब आपको मुंबई की BEST बसों में जगह नहीं मिलेगी. सिर्फ उन्हें एंट्री दी जाएगी जो हेडफोन के साथ सफर करेंगे या सफर के दौरान चुप-चाप रहेंगे. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग ने कहा कि ये कदम लोगों की शिकायतों के बाद उठाया गया है. दरअसल, आज Reels के दौर में आपने देखा होगा कि कई लोग बस और मेट्रो में Reels बनाने के चक्कर में शोर-गुल करते हैं. इसके चलते अन्य यात्रियों को परेशानी होती है. कई लोग तेज वॉल्यूम में बसों में गाने सुनते हैं. इससे अन्य यात्रियों को परेशानी होतो है. इसी समस्या को खत्म करने के लिए Best ने ये कदम उठाया है. जो व्यक्ति नियम का उलंघन करेगा उसके खिलाफ मुंबई पुलिस एक्ट के सेक्शन 38/112 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इतने हजार का फाइन और हो सकती है जेल
नियमो का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और 3 से 5 रुपये का फाइन मामले को देखते हुए व्यक्ति पर लगाया जा सकता है. जो लोग फाइन नहीं देंगे उन्हें कोर्ट के सामने पेश होना होगा और फिर उन्हें जेल भी हो सकती है.
हर दिन 30 लाख से ज्यादा यात्री करते हैं सफर
Best ने बस ऑपरेटरो और अन्य प्राइवेट वाहनों को इस बारे में यात्रियों को बताने को कहा है साथ ही पोस्टर लगाने की भी अपील की है . Best की बस सर्विस मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई और मीरा-भायन्दर के शहरों में उपलब्ध है. हर दिन करीब 30 लाख से ज्यादा लोग Best बसों के जरिए एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं.
मुंबई में खुला पहला एपल स्टोर
हाल ही में एपल ने मुंबई के BKC के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में अपना पहला आधिकारिक स्टोर खोला है. दूसरा स्टोर कंपनी ने दिल्ली में ओपन किया है. मुंबई में खुले स्टोर के लिए कंपनी हर महीने 42 लाख रुपये का रेंट देगी और रेवेन्यू का कुछ हिस्सा स्टोर ओनर के साथ भी शेयर करेगी. मुंबई में खुला एपल स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है जबकि दिल्ली वाला स्टोर सिर्फ 10,000 स्क्वायर फीट में है.
यह भी पढें: Facebook और Instagram पर आया एक कमाल का अपडेट, अब प्रोफाइल लगेगी और ज्यादा अट्रैक्टिव