आधार कार्ड के फर्जीवाड़े से है अगर बचना? तो बायोमेट्रिक इंफॉर्मेशन को करें ऐसे लॉक
Aadhaar Biometric : बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग एक ऐसी सेवा है, जो आधार धारक को अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक करने और अस्थायी रूप से खोलने की अनुमति प्रदान करती है.
Aadhaar Biometric : आधार कार्ड आज के समय में आपकी पहचान का जरिया बन गया है, इसके बिना बैंक अकाउंट, सिम कार्ड सहित कई दूसरी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं लिया जा सकता. वहीं आधार कार्ड से जुड़े फर्जीवाड़ा भी दिन रात तेजी से बढ़ रहा है. अगर आप भी आधार कार्ड धारक हैं और फर्जीवाड़ा से बचना चाहते हैं, तो यहां हम आपको आधारकार्ड के बायोमेट्रिक को लॉक करना बता रहे हैं, जिसके बाद आपके आधार कार्ड से कोई फर्जीवाड़ा नहीं कर सकेगा.
आधार कार्ड से कैसे होता है फर्जीवाड़ा
आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि के साथ बायोमेट्रिक पहचान फीड होती है, जिसके जरिए लोग आपके नाम पर सिम कार्ड इश्यू करा लेते हैं. साथ ही आधार के जरिए आपकी निजी जानकारी में भी सेंध लगाई जा सकती है, जो कि आपको मानसिक और फाइनेंशियल नुकसान पहुंचाती है.
बायोमेट्रिक लॉकिंग क्या है?
बायोमेट्रिक लॉकिंग/अनलॉकिंग एक ऐसी सेवा है, जो आधार धारक को अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक करने और अस्थायी रूप से खोलने की अनुमति प्रदान करती है. इस सुविधा का उद्देश्य निवासी के बायोमेट्रिक्स डेटा की निजता और गोपनीयता को मजबूत बनाना है.
बायोमेट्रिक को ऐसे करें लॉक
- सबसे पहले आप www.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद 'माय आधार' टैब में 'आधार सेवाएं' विकल्प को चुने और फिर 'लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स' का ऑप्शन चुनें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया टैब खुलेगा. अपने बायोमेट्रिक को लॉक करने के लिए आगे बढ़ने के लिए, आपको एक टिक बॉक्स का चयन करना होगा जिसमें लिखा होगा, "मैं समझता हूं कि
- बायोमेट्रिक लॉक सक्षम होने के बाद, मैं बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण तब तक नहीं करूंगा जब तक कि मैं बायोमेट्रिक्स को अनलॉक नहीं कर देता."
- बॉक्स का चयन करने के बाद 'लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स' पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप अपना आधार नंबर और कैप्शन कोड दर्ज करें और फिर 'ओटीपी भेजें' पर क्लिक करें.
- ओटीपी के बाद, यूआईडीएआई वेबसाइट कि तरफ से आपके स्क्रीन पर लिखा आएगा “प्रिय यूजर्स, बायोमेट्रिक लॉकिंग सुविधा वर्तमान में आपके आधार (यूआईडी) के लिए सक्षम नहीं है. इस सुविधा को सक्षम करके आप अपने बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण को लॉक और अस्थायी रूप से अनलॉक करने में सक्षम होंगे.”
- यदि आप सहमत हैं, तो 'इनेबल लॉकिंग फीचर' पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपका बायोमेट्रिक्स लॉक कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें :
स्लीप मोड से बेहतर है लैपटॉप के लिए ये मोड, बिजली बचत के साथ सुरक्षित रहेगी डिवाइस