नई दिल्ली: आजकल स्मार्टफोन में शानदार कैमरा फीचर्स आ मिल रहे हैं. इसलिए हम ज्यादा फोटो लेने लगे हैं. हम सबकी गैलरी में कई ऐसे बहुत सारे फोटोज होते हैं जिन्हें आप सबसे हाइड करना चाहते हैं. हम आपको गैलरी से फोटोज को हाइड करने की एक आसान ट्रिक के बारे में बताएंगे जिससे आप फोटो को छुपा सकते हैं. एंड्रॉएड और आईओएस दोनों ही यूजर्स इस ट्रिक को आजमाकर अपने फोटोज हाइड कर सकते हैं.


ऐंड्रॉयड में ऐसे छुपाएं फोटोज


अगर आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं तो गूगल फोटो ऐप की मदद से आप अपने फोटोज को हाइड कर सकते हैं. इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.


अपने स्मार्टफोन में गूगल फोटोज ऐप को खोलें.
अब जिस फोटो को हाइड करना है उसे सलेक्ट कर लें.
अब ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें.
ड्रॉप डाउन मेन्यू में Move to Archive ऑप्शन पर जाकर अपने फोटोज को हाइड करें.


iOS में ऐसे करें फोटो हाइड


एपल में भी आप अपने फोटोज को छुपा सकते हैं.आईफोन के मेन ऐल्बम और गैलेरी से फोटो और विडियो को छुपाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.


अपने आईफोन या आईपैड में फोटोज ऐप को ओपन करें.
जिस एल्बम के फोटो हाइड करने हैं उस पर टैप करें.
ऊपर दाईं तरफ दिए गए सलेक्ट के ऑप्शन पर टैप करें
जिन फोटोज और विडियो को छुपाना है उसे सलेक्ट कर शेयर बटन पर टैप करें.
शेयर शीट मेन्यू से हाइड सिलेक्ट करें.


ये भी पढ़ें


स्मार्टफोन इस्तेमाल करते समय अक्सर लोग करते हैं ये बड़ी गलतियां, जानें

मिड रेंज सेगमेंट के इन दो स्मार्टफोन्स को खरीदना हुआ अब महंगा, जानें नई कीमत