WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी से परेशान होकर छोड़ना चाहते हैं ऐप, तो ऐसे डिलीट करें अपनी व्हाट्सऐप हिस्ट्री
व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से अगर आपने व्हाट्सऐप छोड़ने का मन बना लिया है तो सबसे पहले व्हाट्सऐप के सर्वर से अपना डेटा डिलीट करना न भूलें. WhatsApp से अपनी हिस्ट्री डिलीट करने के लिए अपनाएं ये ट्रिक.
WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी आने की वजह से यूजर्स को अपने डेटा लीक का खतरा होने लगा है. पूरी दुनिया में लोगों में व्हाट्सऐप की आने वाली नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ काफी गुस्सा है. ऐसे में बहुत सारे लोगों ने अब व्हाट्सऐप छोड़ने का मन बना लिया है. अब लोग टेलिग्राम और सिग्नल जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं जो लोग अपना व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट कर रहे हैं उनके मन में कई तरह के सवाल आ रहे होंगे, जैसे क्या व्हाट्सऐप अकाउंट की पूरी हिस्ट्री को हम डिलीट कर सकते हैं? क्या व्हाट्सऐप छोड़ने के बाद भी हमारे फोटो और वीडियो सेव रहेंगे? हमारी पुरानी चैट कहीं सर्वर पर सेव तो नही है? इन सभी सवालों का जवाब है कि आपको व्हाट्सऐप सर्वर से अपने अकाउंट की हिस्ट्री डिलीट करनी होगी. सिर्फ WhatsApp को अनइंस्टाल करने से आपका डेटा सर्वर से नहीं हटता. हम आपको व्हाट्सऐप का पूरा डाटा डिलीट करने की आसान ट्रिक बता रहे हैं. जानते हैं कैसे आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट की पूरी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं.
WhatsApp अकाउंट कैसे डिलीट करें 1 सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करना होगा. 2 अब आपके व्हाट्सऐप पर राइट साइड में दिखने वाले 3 डॉट्स पर क्लिक करें. 3 यहां दिए गए Account ऑप्शन पर जाएं और क्लिक करें. 4 अब दिए गए Delete My Account पर टैप करें. 5 यहां नए पेज पर आपको अपना फोन नंबर डालना होगा, फिर Delete My Account पर क्लिक करें. 6 हालांकि यहां आपको अकाउंट डिलीट करने से पहले इसका कारण भी बताना होगा. 7 अब एक बार फिर Delete My Account पर क्लिक करें. 8 ऐसा करने के बाद आपके सभी व्हाट्सऐप मैसेज पूरी तरह से डिलीट हो जाएंगे. इसके अलावा आप व्हाट्सऐप के सभी ग्रुप्स से भी हट जाएंगे. 9 इस तरह से अकाउंट डिलीट करने की खास बात ये है कि Google Disc से भी आपका डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाता है. 10 अब आप व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं आपका पूरा डेटा व्हाट्सऐप के सर्वर से डिलीट हो गया होगा.