Smartphone Photography: स्मार्टफोन से क्लिक कर पाएंगे शानदार फोटो, फॉलो करें ये टिप्स
कुछ टिप्स हैं जिनको आजमाकर आप अपने फोन के कैमरे को और बेहतर कर सकते हैं. कैमरे की क्वालिटी चाहे जो हो ये टिप्स फोटो खींचते वक्त हमेशा आपकी मदद करेंगे.
Smartphone Photography: कैमरा आज स्मार्टफोन का सबसे अहम पार्ट है. किसी फोन की लोकप्रियता उसके फोन क्वालिटी पर बहुत निर्भर करती है. बाजार में अब बहुत से ऐसे फोन हैं जिनकी कैमरे की क्वालिटी काफी अच्छी है. कई कंपनियां सस्ते फोन्स में भी अच्छा कैमरा उपलब्ध करवा रही हैं. कई फोन्स के कैमरों से तो प्रोफेशनल फोटग्राफी तक की जा सकती है. लेकिन फिर भी कुछ टिप्स हैं जिनको आजमाकर आप अपनी फोन के कैमरे को और बेहतर कर सकते हैं. फोन के कैमरे की क्वालिटी चाहे जो हो ये टिप्स फोटो खींचते वक्त हमेशा आपकी मदद करेंगे. जानते हैं वे तरीके कौन से हैं.
व्हाइट बैलेंस
- व्हाइट बैलेंस करना फोटो की क्वालिटी और बेहतर कलर्स के लिए जरूरी है.
- बिना व्हाइट बैलेंस एडजेस्ट किए फोटो क्लिक करने से कलर्स फैल सकते हैं, ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट भी प्रभावित हो सकते हैं.
- कैमरा के व्हाइट बैलेंस मोड को हमेशा ऑन रखें. इसके लिए कैमरा के ऑटोमैटिक व्हाइट बैलेंस (AWB) फीचर्स का इस्तेमाल करें.
लेंस डिस्टॉर्शन
- कई कैमरे के लेंस से ऑब्जेक्ट खराब नजर आता है. फोटो के किनारों पर कवर क्वालिटी भी खराब हो जाती है.
- वाइड एंगल लेंस से लिए गए फोटो अक्सर उभरे हुए नजर आते हैं. इसे ही लेंस डिस्टॉर्शन कहते हैं.
- इसे सुधारने का आसान स्टेप है कि कैमरे को फोकल लेंथ के साथ ऑब्जेक्ट पर फोकस करें.
ट्राइपॉड
- फोटो खींचते वक्त हाथ स्थिर रहना जरूरी है.
- फोटो ग्राफी के दौरान हाथ हिलने या हवा तेज होने से फोटो धुंधला हो सकता है.
- इस परेशानी से बचने के लिए ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें. ट्राइपॉड की मदद से कैमरे को स्थिर रखा जा सकता है.
टेढ़ा-मेढ़ा हॉरिजन
- फोटो खींचते वक्त क्षितिज या हॉरिजन का ध्यान रखें. इसे स्काई लाइन भी कहा जाता है.
- मौसम में धुंध होने से ऑब्जेक्ट साफ नजर नहीं आता है.
- कई कैमरे में वर्चुअल हॉरिजन का ऑप्शन भी होता है जिसकी मदद से इसे ठीक किया जा सकता है.
अपरचर बढ़ाएं
- फोटो का अपरचर पूरी तरह सही होना चाहिए.
- यूजर्स को अपरचर ठीक करने के लिए ISO सेंसेटिविटी को बढ़ाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
40 हजार से कम में OnePlus 9R क्यों है बेस्ट स्मार्टफोन? जानिए ये पांच बड़ी वजह
iPhone यूजर्स के लिए गुड न्यूज़! Battlegrounds Mobile India का iOS वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च