स्मार्टफोन के बढ़ते यूज की वजह से हमारा लगभग हर जरूरी डेटा फोन में रहता है. हमारा फोन पिक्चर्स, डॉक्यूमेंट्स, गाने और मूवी या फिर ऐप्स से भरा होता है. जिसके चलते फोन अक्सर हैंग होने लगता है. स्मार्टफोन यूज करने वाले लोग ज्यादातर फोन के स्लो चलने या हैंग होने से परेशान रहते हैं. ज्यादा ऐप्स होने की वजह से ऐप्स देरी से खुलते हैं. वहीं कई बार फोन में वीडियो भी रुक रुक कर चलती है. ऐसे में स्मार्टफोन यूजर्स को बहुत परेशानी होती है. आप अपने ऑफिस का काम कई बार फोन से ही कर लेते हैं. लेकिन जब आपका फोन हैंग होने लगता है तो झुंझलाहट बढ़ जाती है. ऐसे में आपके स्मार्टफोन का स्मूद चलना बहुत जरूरी है. अगर आपके फोन में भी हैंग होने की समस्या है, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो करें. इससे आपके फोन की स्पीड भी बढ़ जाएगी और फोन हैंग भी नहीं होगा.


1 फोन को हैंग होने से बचाने के लिए आपको फोन में ऑटो डाउनलोड को ऑफ करना है. इसके लिए आप फोन की सेटिंग पर जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं. यहां आपको ऑटो डाउनलोड का जो भी ऑप्शन दिखे उसे बंद कर दें.


2 आप अपने फोन में ऐप्स के ऑटो अपडेट मोड को भी ऑफ कर दें. इसके लिए आपको प्ले स्टोर की सेटिंग पर जाकर Don't auto-update apps पर क्लिक करना होगा.


3 अब आप फोन की अकाउंट्स एंड बैकअप सेटिंग में जाएं, सबसे नीचे ऑटो सिंक डेटा का एक ऑप्शन होगा उसे ऑफ कर दें. इससे फोन का स्टोरेज को फालतू डेटा से नहीं भरेगा.


4 फोन को हैंग होने से बचाने के लिए नेविगेशन बार में दी गई रिसेंट बटन पर क्लिक करें. इसके अवाला बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स को बंद कर दें.


5 जिन ऐप्स को आप कम इस्तेमाल करते हैं उन्हें फोन के मेन ऐप्स सेक्शन में जाकर डिलीट कर दें. ऐसा करने के लिए ऐप को देर तक प्रेस करके रखें और अनइंस्टॉल कर दें. इससे फोन री मैमोरी काफी खाली हो जाएगी.


6 फोन के बैकग्राउंड में चलने वाले प्रोसेस को बंद कर दें. इसके लिए अपने फोन की सेटिंग पर जाकर, सबसे नीचे दिए अबाउट फोन के ऑप्शन को क्लिक करें. बाद में सॉफ्टवेयर इंफॉर्मेशन पर क्लिक करें और फिर बिल्ड नंबर पर 7 से 8 बार टैप करें. इससे फोन के डेवलपर्स ऑप्शन खुल जाएंगे. अब इसे आप अबाउट फोन के नीचे देख सकते हैं. अब आफको No background process पर क्लिक करना है. ऐसा करने से फोन के बैकग्राउंड में कोई भी ऐप प्रोसेस नहीं कर पाएगी.


7- फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए डेवलपर्स ऑप्शन में ही ट्रांजिशन एनिमेशन स्केल और विंडो एनिमेशन स्केल ऑप्शन को ढूंढ कर इन दोनों को ऑफ कर दें.


अगर आप अपने फोन में इस प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो आपके फोन की स्पीड काफी फास्ट हो जाएगी. ध्यान रखें हमेशा फोन की कैशे मेमोरी को खाली करते रहें. इसके अलावा होम स्क्रीन पर कम आइकन रखें. एक्स्ट्रा फाइल्स को डिलीट करते रहें. इससे फोन की मेमोरी भी खाली रहेगी.