iPhone यूजर्स के लिए अहम फीचर, ऐप स्टोर पर मिलेगी Privacy की पूरी जानकारी
Apple के एप स्टोर में मौजूद सभी ऐप पर नया प्राइवेसी का नियम लागू होगा. अब कौन सी ऐप आपका कौन सा डेटा और कहां इस्तेमाल कर रही है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगी.
डिजिटल युग में आपका डेटा सबसे कीमती है. आजकल कई ऐसे ऐप्स हैं जो आपके पर्सनल डेटा की चोरी करते हैं और उससे अपनी कमाई करते हैं. अब Apple ने अपने सभी आईफोन के लिए ios 14.3 का अपडेट जारी किया है. इसके साथ ही नई प्राइवेसी पॉलिसी भी लॉन्च की है. आईफोन यूजर्स के लिए ये काफी अहम फीचर है.
Apple App Privacy फीचर क्या है?
अपने यूजर्स के डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Apple ने अपने ऐप स्टोर पर ऐप डेवेलपर के लिए नियम बनाया है. जिसमें ऐपल ऐप स्टोर पर मौजूद सभी सभी ऐप्स को App Privacy के बारे में डेवेलपर्स को बताना होगा. ऐसे में आप ऐप स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उस एप की प्राइवेसी पॉलिसी को पढ़ सकते हैं. ऐप्स को डाटा कलेक्शन और एक्सेस समेत दूसरी जानकारी आपको देनी होंगी. ऐप प्राइवेसी के बाद आपको पता चल जाएगा कि कोई एप आपके डाटा का क्या कर रहा है. ये पॉलिसी iOS, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS के सभी एप्स पर लागू है. साथ ही एपल के इनहाउस एप्स पर भी ये नियम लागू होता है.
कैसे काम करेगा App Privacy फीचर ?
मान लीजिए ऐप स्टोर से वॉट्सऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो ऐप स्टोर में WhatsApp सर्च करेंगे. अब नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर आपको App Privacy फीचर नजर आएगा. जहां आपको App Privacy का सेक्शन मिलेगा. यहां साफतौर बताया गया होगा कि वो व्हाट्सऐप आपकी कौन कौन सी जानकारियां ऐक्सेस करेगा. इसके अलावा Data Linked to You का सब सेक्शन भी होगा. जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपके डेटा का कहां इस्तेमाल किया जा सकता है.
आपको बता दें एपल की इस पॉलिसी का मकसद डेवलपर्स को जिम्मेदार बनाना है. हालांकि व्हाट्सऐप समेत कई ऐप्स इसका विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि ऐप्पस सिर्फ थर्ड पार्टी ऐप्स के लिए ये नियम लागू कर रही है जो ऐप आईफोन में पहले से मौजूद हैं उन पर ये नियम लागू नहीं होगा.