Google Drive इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, डेटा स्टोरेज को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव
आने वाले दिनों में गूगल ड्राइव में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब गूगल ड्राइव में आपकी डिलीट की गई फाइल्स सिर्फ 30 दिन तक ही सेव रह सकेंगी. इसके बाद गूगल आपके ट्रैश को डिलीट कर देगा.
![Google Drive इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, डेटा स्टोरेज को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव Important news for Google Drive users, there is big change in data storage Google Drive इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी खबर, डेटा स्टोरेज को लेकर हुआ ये बड़ा बदलाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/06183008/pjimage-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. जल्द ही गूगल में आपको बड़ा बदलाव नज़र आने वाला है. अब तक आप अपना पूरा डेटा गूगल ड्राइव में स्टोर रखते थे. कई बार आपकी फाइल डिलीट हो जाने पर भी वो गूगल ड्राइव में सेव रहती थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जी हां अब जीमेल की तरह ही गूगल ड्राइव ट्रैश यानि डिलीट की गई सिर्फ 30 दिनों तक ही सेव रहेंगी. इसके बाद गूगल इन फाइल्स को डिलीट कर देगा.
गूगल ने एक ब्लॉग के जरिए ड्राइव के अपडेट के बारे में जानकारी दी है. गूगल ने कहा है, 'हम 13 अक्तूबर 2020 से अपनी रिटेंशन पॉलिसी में बदलाव करने जा रहे हैं जिसके तहत ट्रैश फोल्डर में मौजूद कोई भी फाइल 30 दिनों के बाद अपने आप डिलीट कर दी जाएगी. यह पॉलिसी जीसूट के साथ-साथ जीमेल पर भी लागू होगी.'
आपको बता दें कि फिलहाल गूगल ड्राइव ट्रैश की फाइल हमेशा सेव रहती थी. लेकिन अब 13 अक्तूबर से ऐसा नहीं होगा. अब सिर्फ 30 दिनों तक ही आपका डेटा सेव रहेगा. इसके बाद गूगल भी अपनी ड्राइव से आपका डेटा डिलीट कर देगा. गूगल का कहना है कि नए अपडेट का फायदा यूजर्स को मिलेगा. अब यूजर्स सिर्फ उन्हीं फाइल्स को डिलीट करेंगे जिन्हें वे वाकई डिलीट करना चाहते हैं. अपनी इस नई पॉलिसी को लेकर गूगल एक बैनर भी यूजर को दिखाएगा जिससे लोग जागरूक हो सकें.
अभी पिछले दिनों गूगल ड्राइव में एक बड़ा बग आया था जिससे हैकर ड्राइव का गलत इस्तेमाल कर सकते थे. इस बग से हैकर्स आपके फोन को भी हैक कर सकते हैं हालांकि समय रहते गूगल ने इस बग को फिक्स कर लिया था. अब गूगल ड्राइव में आपकी फाइल्स, इमेज और डॉक्यूमेंट्स सेफ रह सकते हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)