नई दिल्ली: जो लोग ज्यादा डेटा यूज करते हैं और बार-बार रिचार्ज नहीं करवाना चाहते हैं, ऐसे यूजर्स के लिए रिलायंस जियो ने लॉन्ग वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है. कंपनी 2,599 रुपये में एक ऐसा प्लान लेकर आई है जिसमें यूजर्स को 740 GB तक डेटा मिलेगा.
Reliance Jio
जियो के 2,599 रुपये वाले डेटा पैक में आपको हर दिन 2 GB डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा भी इस पैक में 10 जीबी डेटा भी मिलता है. यानी यूजर्स कुल 740 GB हाई-स्पीड डेटा यूज कर सकते हैं. हालांकि हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद 64Kbps स्पीड ही मिलेगी. इस प्लान के तहत अनललिमिटेड कॉल, 100 फ्री एसएमएस और मुफ्त जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर दिए जा रहे हैं.
जियो के डेटा पैक में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12 हजार मिनट दिए जा रहे हैं. इस पैक में यूजर्स को हर दिन 100 एसएमएस फ्री करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन रखी गई है.
Airtel
Airtel भी अपने यूजर्स को एक ऐसा ही प्लान दे रही है, हालांकि ये हर दिन 1.5GB डेटा ही दे पेश कर रही है. प्लान की कीमत 2398 रुपये तय की गई है. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. इसमें हर दिन 100SMS की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान के साथ यूजर्स को ZEE5 Premium और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को ZEE5 Premium और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. जो लोग विडियो देखना पसंद करते हैं उनके लिए Airtel बेस्ट माना जाता है.
Vodafone
इन दोनों कंपनियों के अलावा Vodafone का भी एक ऐसा ही प्लान है. जिसके तहत 1.5GB डेटा हर दिन दिया जा रहा है. इस प्लान की कीमत 2399 रुपये रखी गई है. वोडाफोन का ये प्लान 365 दिन तक वैलिड रहेगा. इसमें भी यूजर्स को हर दिन 100SMS फ्री करने का मौका मिलेगा. साथ ही साथ इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान के साथ कंपनी Vodafone play और ZEE5 Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
ये भी पढ़ें
एमेजन प्राइम वीडियो में आया नेटफ्लिक्स जैसा यूजर प्रोफाइल फीचर, ऐसे करें सेटअप
Tik-Tok डिलीट करने वाली बात से पीछे हटा अमेजन, कहा- गलती से चला गया ई-मेल