भीषण गर्मी में आपके घर में मौजूद ये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले सकते हैं आपकी जान! ऐसे रखें सुरक्षित
इस समय देशभर में गर्मी पीक पर है. पिछले कई दिनों में एसी और कंप्रेसर फटने के कई मामले सामने आए हैं. यहां हम उन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
Overheating Electronic Gadgets: देशभर में इस वक्त झुलसती गर्मी से लोगों का जीना हराम हो गया है. इसके अलावा हमारे लिए इस वक्त एक और मुसीबत खड़ी हो गई है, जो कि हमारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से जुड़ी है.
बढ़ते तापमान की वजह से आपके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के ओवरहीट होने और फटने का रिस्क रहता है. ऐसे में आपके लिए एक बड़ा काम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का ध्यान रखना है. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ठंडा रखने में मदद करेंगे.
इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के नाम हैं शामिल
मोबाइल फोन और लैपटॉप: स्मार्टफोन, लैपटॉप और एसी जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम करते समय गर्मी पैदा करते हैं. ओवरचार्जिंग या लंबे समय तक इस्तेमाल से बैटरियां ज्यादा गरम हो सकती हैं, जिससे विस्फोट या आग लगने का खतरा बढ़ सकता है.
इन्वर्टर और यूपीएस सिस्टम: बढ़ती गर्मियों में आपका इन्वर्टर और यूपीएस सिस्टम भी आपके लिए खतरा साबित हो सकता है. ओवरहीटिंग के चलते इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के फटने की बहुत ज्यादा आशंका रहती है.
बैटरी: इसके अलावा कार बैटरी, इन्वर्टर बैटरी और दूसरी तरह की बैटरियां आपके लिए खतरा पैदा कर सकती है क्योंकि ज्यादा गर्म होने पर इनके फटने की आशंका रहती है.
खराब कूलिंग सिस्टम वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स: कम्प्यूटर, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजेरेटर के कूलिंग सिस्टम अगर अच्छे से काम नहीं कर रहे हैं तो ये भी आपके लिए खतरा बन सकता है.
ट्रांसफॉरमर्स और इलेक्ट्रॉनिक पैनल्स: ओवरलोड होने और ओवरहीटिंग की वजह से भी इनके ब्लास्ट होने का खतरा रहता है.
लिथियम आयन बैटरियां: ये बैटरियां आमतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों, ई-बाइक और अन्य उपकरणों में यूज की जाती हैं और अगर ठीक से मेंटेन न किया जाए तो ये ज्यादा गरम हो सकती हैं या फट सकती हैं.
यह भी पढ़ें:-
Free Fire Max OB44 Update के बाद सबसे खतरनाक हथियार, जिसके दम पर हारी हुई बाजी जीत जाएंगे आप