नई दिल्ली: इनबेस (Inbase) ने भारत में अपनी 2 नई स्मार्टवॉच - "अर्बन फिट" और "अर्बन बीप" को लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टवॉचेस को भारत में लॉन्च करके कंपनी ने किफ़ायती कीमतों पर प्रीमियम स्मार्टवॉच मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाहती है.


नई स्मार्टवॉच यूजर्स के स्टाइल स्टेटमेंट के साथ उनकी सेहत को भी ट्रैक करने मदद करती हैं. ये स्मार्टवॉचेस न केवल आपकी रोजाना की शारीरिक गतिविधियों पर अपडेट रखती हैं, बल्कि आपके अन्य स्वास्थ्य पहलुओं पर भी नज़र रखने में मदद करती है. इनमें कई खूबियों को शामिल किया है. ये अर्बन स्मार्टवॉच सीरीज़ फिटनेस लवर्स के लिए खास गैजेट है.


ये मिडनाइट ब्लैक, सैल्मन पिंक, पर्ल व्हाइट, ब्लू और स्पेस ग्रे कलर्स में उपलब्ध हैं. फीचर्स की बात करें तो इनमें हार्ट रेट, कैलोरीज और ब्लड प्रेशर को चेक कर सकते हैं. ये ब्लूटूथ 4.0 और 4.2 कनेक्टिविटी के साथ आती है. वहीं ये स्मार्टवॉच आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन को सपोर्ट करती है.


लॉन्च के इस मौके पर, इनबेस के फाउंडर और डायरेक्टर आशीष कुंभट ने कहा कि “हम इनबेस में विश्व स्तरीय सुविधाओं और शैलियों के साथ बने प्रोडक्ट्स लोगो तक पहुंचाते है, जो हर सेगमेंट के लिए लाभदायक है. अर्बन स्मार्टवॉच सीरीज के साथ हम भारतीय स्मार्टवॉचेस मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाहते है. हमने भविष्य में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और तकनीक के साथ 30 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है.”


ये स्मार्टवॉचेस IPX 68 फीचर के साथ है, जिससे ये वाटरप्रूफ और शॉक-रेसिस्टेंट बनती हैं. मल्टी टच स्क्रीन और सिंगल टच सेंसर के साथ अर्बन फिट और अर्बन बीप के जरिये हर जानकारी जैसे डेली हेल्थ और फिटनेस एक्टिविटीज को ट्रैक किया जा सकता है.


इन स्मार्टवॉच के जरिये आप अपने सोशल मीडिया नोटिफिकेशन भी पा सकते है. ये 150mAh और 180mAh की बैटरी क्षमता के साथ  हैं.  कंपनी का कहना है कि इन स्मार्टवॉच की बैटरी 90 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है, और पूरे सात दिन तक चलती है.


कीमत और उपलब्धता


इनबेस अर्बन फिट और अर्बन बीप 4,999 और 3,999 रूपए है. कंपनी इन पर एक साल की वारंटी ऑफर कर ही है. दोनों स्मार्टवॉच भारत में अर्बन ऑफिसियल वेबसाइट (gourban.in) और अन्य प्रमुख रिटेल आउटलेटस से खरीदी जा सकती हैं.