How to Check Income Tax TDS Refund Status: फाइनेंशल ईयर 2021-22 के लिए अधिकतर लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर चुके हैं. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2022 रखी गई थी. आईटीआर न भरने पर लगने वाले भारी जुर्माने की वजह से इस बार बड़ी संख्या में लोगों ने आईटीआर फाइल किया है. आईटीआर फाइल करने के दौरान अलग-अलग लोगों का टीडीएस रिटर्न भी बनता है, जो आईटीआर फाइल करने के 15 से 20 दिन के अंदर आमतौर पर मिल जाता है, लेकिन कुछ मामलों में ऐसा नहीं होता है और रिफंड लटका रहता है. आज हम बता रहे हैं कि आखिर कैसे आप चेक कर सकते हैं कि आपके टीडीएस रिफंड का स्टेटस क्या है. आपके खाते में पैसा आय़ा है या नहीं. 


स्टेटस चेक करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो


बेशक आपने अपना आईटीआर किसी सीए या सीएस के द्वारा भरवाया हो, लेकिन उस आईटीआर के बाद मिलने वाले टीडीएस रिफंड के स्टेटस को आप खुद भी चेक कर सकते हैं. इसे जानने का तरीका भी बेहद आसान है. आज हम आपको बताएंगे ऑनलाइन अपने टीडीएस स्टेटस को जानने का तरीका. आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.



  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर इनकम टैक्स की www.incometax.gov.in वेबसाइट ओपन करें.

  • अब आपसे लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा. आपको अपने पैन नंबर या आधार नंबर को यूजर आईडी की जगह दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर लॉगिन कर लें.

  • लॉगिन होने के बाद My Account सेक्शन पर जाएं. यहां माई अकाउंट में आपको “Refund/Demand Status” नजर आएगा.

  • आपको “Refund/Demand Status” पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने Assessment ईयर, रिफंड फेल होने का कारण और पेमेंट मोड की जानकारी दिखेगी.

  • अब आपके सामने आपके रिफंड का स्टेटस दिखने लगेगा.


ये है रिफंड स्टेटस जानने का दूसरा तरीका


अगर आप किसी वजह से ऊपर बताए गए तरीकों से अपने टीडीएस रिफंड का स्टेटस नहीं चेक कर पा रहे हैं, तो इस दूसरे तरीके को भी आजमा सकते हैं.



  • सबसे पहले https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html पर विजिट करें.

  • इसके बाद अब स्क्रिन पर नजर आने बॉटम एरिया में जाकर PAN नंबर और Assessment ईयर को भर दें.

  • ऊपर की दोनों चीजों को डालने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा. इसे भरकर Proceed पर क्लिक कर दें. अब आपको टीडीएस रिफंड का स्टेटस पता चल जाएगा.


 


ये भी पढ़ें


Redmi के इस ब्रांड न्यू 5G Smartphone में सब कुछ है चकाचक, सामने आई लॉन्च डेट