आजकल हमारा सारा जरूरी डेटा फोन में ही रहता है. फोटो, वीडियो और जरूरी ऐप्स से हमारा फोन फुल रहता है. ऐसे में जिन लोगों के स्मार्टफोन में इंटरनल स्टोरेज कम होता है, उन्हें स्टोरेज की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है. आपके फोन में भले ही 16GB इंटरनल स्टोरेज दिखाता हो लेकिन आप इसे पूरा यूज नहीं कर पाते. फोन के इंटरनल स्टोरेज का आधा हिस्सा सॉफ्टवेयर अपडेशन के लिए इस्तेमाल होता है. यही वजह है कि जब भी हम कोई ऐप डाउनलोड करें, फोटो या वीडियो क्लिक करें फोन का स्टोरेज फुल दिखाता है. आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान बता रहे हैं. आप इस ट्रिक को अपनाकर अपने फोन के इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं. आइये जानते हैं क्या है ट्रिक.
कैसे बढ़ाएं फोन का इंटरनल स्टोरेज
अगर आपके फोन में इंटरनल स्टोरेज फुल दिखाता है और इससे आपको बार बार परेशानी होती है, तो हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप फोन के स्टोरेज को काफी बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आप सिर्फ SD कार्ड और सेटिंग में कुछ बदलाव करना होगा. ऐसा करने से आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो SD कार्ड का स्टोरेज एक हो जाता है. जैसे अगर आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज 4GB और मेमोरी कार्ड 32GB है, तो फोन की टोटल मेमोरी 32GB हो जाएगी. इसके ट्रिक को फॉलो करने के बाद आपकी सभी फाइल्स मेमोरी कार्ड में ही सेव होगीं.
सेटिंग में करें ये बदलाव
- ऐसा करने के लिए सबसे पहले फोन की Settings में जाकर Storage & USB के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको नीचे की ओर एक Portable Storage नाम का ऑप्शन दिखेगा. आपको इस पर क्लिक करना है.
- यहां आपको नीचे की तरफ SD कार्ड का नाम दिखेगा.
- अब SD कार्ड पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर राइट हैंड पर ऊपर की तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे,उस पर क्लिक करें.
- यहां आपको 2 विकल्प मिलेंगे, जिसमें आपको Settings पर क्लिक करना है.
- अब आप Format as internal के ऑप्शन पर क्लिक करें और Erase & Format ऑप्शन पर टैप करें.
- कार्ड के इंटरनल स्टोरेज बनने का प्रोसेस शुरू हो गया है. इसमें थोड़ा समय लगता है, इसलिए फोन के बटन से छेड़छाड़ नहीं करें.