चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड चार विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. दुबई में हुए इस मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में लोग स्टेडियम में पहुंचे थे. स्टेडियम से भी कई गुना लोग इस मैच को ऑनलाइन स्ट्रीम कर रहे थे और यहां एक इतिहास बन गया. फाइनल मुकाबले को स्ट्रीम करने वाले लोगों की संख्या एक मौके पर 90 करोड़ पहुंच गई थी. यह अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है.


90 करोड़ पहुंची व्यूअरशिप


न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस मैच को जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा था और यहां व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड टूट गए. जियोहॉटस्टार के आंकडों के मुताबिक, एक मौके पर इस मैच को दुनियाभर में 90 करोड़ लोग देख रहे थे. व्यूअरशिप के मामले में यह एक नया रिकॉर्ड है. इसने 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की व्यूअरशिप (36.6 करोड़) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को सबसे बड़ी राइवलरी के तौर पर पेश किया जाता है.


इस टूर्नामेंट में बने हैं कई रिकॉर्ड


इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट के तो कई नए रिकॉर्ड बने ही हैं, साथ ही व्यूअरशिप के मामले में भी कई रिकॉर्ड देखने को मिले. 23 फरवरी को हुए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को 60.2 करोड़ व्यूअरशिप मिली थी. इसी तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सेमीफाइनल को भी 66 करोड़ लोगों ने स्ट्रीम किया था.


मिल रहा कम कीमत में स्ट्रीमिंग का मौका


जियोहॉटस्टार पर क्रिकेट समेत कई स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग होती है. कंपनी सस्ते प्लान्स के जरिए लोगों को इसका आनंद उठाने का मौका दे रही है. जियोहॉटस्टार का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है. एड-सपोर्टेड यह प्लान 3 महीने तक चलता है. 449 रुपये में एक साल वाला एड-सपोर्टेड प्लान लिया जा सकता है. 1,499 रुपये में एक साल वाला प्रीमियम प्लान लिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें-


Netflix और JioHotstar जैसी Apps का सब्सक्रिप्शन पड़ता है मंहगा? पैसे बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स