Swiggy UPI Service Launched: भारत में फेमस ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy का इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे हैं. इसकी मदद से लोगों के घरों तक किसी भी समय खाना पहुंचाना बेहद आसान हो गया है. इसी बीच Swiggy ने UPI सर्विस भी लॉन्च कर दी है. दावा किया जा रहा है कि इसकी मदद से ग्राहकों को बेहतर पेमेंट एक्सपीरियंस दिया जाएगा. वहीं, NPCL का UPI प्लान-इन ऐप में इंटीग्रेट होने से पेमेंट पहले के मुकाबले तेज और जल्दी भी होगा. 


इस बारे में Swiggy ने बताया कि अब यूजर्स बिना ऐप से बाहर निकले पेमेंट कर सकते हैं. इससे पेमेंट की प्रक्रिया भी बेहद आसान हो जाएगी. वहीं, अब वे केवल एक स्टेप में ही अपने ऑर्डर के लिए पेमेंट कर सकेंगे. ये नई सेवा Juspay के Hyper UPI Pluggin की मदद से काम करेगी. इससे यूजर्स को पेमेंट करने में काफी मदद मिलने वाली है.


अब नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत


स्विगी की मदद से ऑर्डर करने पर अब किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्लेटफॉर्म का दावा है कि नई पेमेंट फीचर से यूजर्स के लिए ट्रांजैक्शन का समय काफी कम हो गया है. जहां पहले 15-20 सेकेंड का समय लगता था, तो वहीं अब केवल पांच सेकेंड में पेमेंट किया जा सकेगा. 


कैसे Enable करें Swiggy UPI Service


अगर आप स्विगी के ऐप से ऑर्डर कर रहे हैं तो पेमेंट पेज पर Swiggy UPI का ऑप्शन चुन सकते हैं. अगर आप पहली बार इसे यूज कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको बैंक अकाउंट इस upi के साथ लिंक करना होगा. इसके बाद पेमेंट करने से पहले यूपीआई पिन डालना होगा. उसके बाद बिना किसी रुकावट के आप आसानी से पेमेंट कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें-


WhatsApp Stickers और GIFs से कैसे भेजें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं? जानें सबसे आसान तरीका